Samachar Nama
×

Basti  महिलाओं से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, सोनहा क्षेत्र के कई गांवों में एक डेवलपर संस्था ने दिया था ऑफर
 

Sikar दुकान बेचने के नाम पर 47 लाख की ठगी : आरोपित ने रुपये देने से किया इनकार


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के कई गांवों में संचालित एक डेवलपर संस्था पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है. दर्जनों महिलाओं ने नौकरी लगने के नाम पर पचास हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक दिया था.  सोनहा थाने पर पहुंच कर पीड़ित महिलाओं ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि संस्था के प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर मिली है. जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

सोनहा थाना क्षेत्र के कोठिली निवासी कुसुमलता, सोनहा निवासी आरती वर्मा, शाहपुर की जानकी देवी, हसनापुर की रेखा यादव ने बताया कि एक डेवलपर जागरुकता मिशन के तहत हम लोगों को इस संस्था ने जोड़ा था. वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जिनवा चौराहे पर एक मकान में संस्था का कार्यालय सचांलित किया जाता था. आरोप है कि संस्था से जुड़े लोगों ने महिलाओं को अच्छी सैलरी के साथ नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद इन लोगों से पचास हजार से लेकर डेढ़ लाख तक की डिमांड अलग-अलग महिलाओं से की. संस्था में काम करने वाले लोग नगद पैसा लेने के साथ विभिन्न खातों में पैसा भिजवाया. इससे जुड़े कर्मियों के मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ होने पर महिलाएं परेशान हुईं और गत 17 मई को संस्था के कार्यालय पर पहुंची तो देखा कि यहां ताला लटक रहा है. इधर संस्था की साइट भी बंद हो गई. ठगी का अहसास होने पर थाने पहुंची महिलाओं ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. उनके मुताबकि दर्जनों महिलाएं इस फ्राड का शिकार हुई हैं. पुलिस छानबीन कर रही है.


बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story