
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गोवा एक्सप्रेस में सफर कर रहे सीनियर सिटीजन का लाखों का जेवरात व नगदी बैग के अंदर से चोरी हो गया. एसी कोच में एक साथ दो सीनियर सिटीजन यात्रियों के साथ हुई चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी है. वहीं ट्रेन में सफर के दौरान तीन अन्य यात्रियों का सामान चोरी हो गया. चोर यात्रियों को देशी घी तक चुरा कर भाग गए. सभी पांचो यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिराज स्टेशन से मथुरा जा रहे महाराष्ट्र के पुष्पक बंगला राधाकृष्णा कालोनी कोल्हापुर निवासी गिरधारी लाल काबरा गोवा एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे. नवम्बर को दोपहर खाना खाने के बाद सभी सो गए. नींद खुली तो देखा हैण्ड बैग से चोर कमरबंद, सोने की चूड़िया, सोने का पेंडिल सेट, 60 ग्राम नग, सोने की तीन लड़ की माला, रुपये की गड्डी के अलावा 9 हजार रुपये चोरी कर भाग गए. वहीं उसी कोच में पास की सीट नम्बर 37 से 39 पर सफर कर रहे बुधराज लाहोटी निवासी इंचल करंज महादेव नगर भी दोपहर में खाना खाकर सो गए. इटारसी स्टेशन पर देखा कि चोर हैण्ड बैग खोलकर उसमें से 25 हजार रुपये व छोटे बैग से 5 हजार रुपये निकाल ले गए. वहीं अक्टूबर को श्रेया शर्मा निवासी न्यू बिहार सेवा नगर ग्वालियर पंजाब मेल से यात्रा कर रही थी. झांसी में उसका बैग चोरी हो गया. बैग में एक किलो देशी घी रखा था. इधर अभिमन्यु खंगार गीता जयंती एक्सप्रेस से टीकमगढ़ से निजामुद्दीन जा रहा था. रास्ते में अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया. बैग में 5 किलो देशी घी, 00 रुपये नगद रखे थे.
घर के बाहर खड़े युवक को चार लोगों ने पीटा, मामला दर्ज
बंगलाघाट में घर के बाहर खड़े मोहल्ले के चार लोगों ने गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी. बेटे को बचाने पहुंचे पिता को भी पीटा. पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने बहन को गालियां दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. पुलिस ने चारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. धीरज वर्मा निवासी बंगलाघाट 13 नवम्बर को रात करीब सवा आठ बजे बहन व भांजी को लेकर घर आया था. दोनों को घर छोड़ने के बाद मंदिर के पास खड़े मुन्ना वर्मा के बेटे अजय वर्मा, साहिल वर्मा, विशाल वर्मा व मुक्की वर्मा उर्फ मिथुन वर्मा अकारण गाली गलौंज करने लगे. इस पर जब उसने आपत्ति जताई तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर दी.
बस्ती न्यूज़ डेस्क