Samachar Nama
×

Basti  सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज
 

Katihar टीकाकरण का लक्ष्य समय से पूरा हो, कोताही पर कार्रवाई तय डीएम, 2 वर्ष तक के 11626, 5 वर्ष तक के 2600 शिशु व 2956 गर्भवती का टीकाकरण होगा


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   हर्रैया तहसील क्षेत्र के सहराएं गांव में ग्राम समाज की 20 बीघे सरकारी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा करने वाले नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है. हल्का लेखपाल की तहरीर पर लोक संपत्ति क्षति निवारण की धारा में मामला पंजीकृत हुआ.
तहसील प्रशासन के मुताबिक सहराएं गांव निवासी ईश्वरी पाण्डेय निसंतान थे. इनका कोई जायज वारिस नहीं था. इस वजह से इनके निधन के बाद इनका 20 बीघा जमीन ग्राम समाज के खाते में दर्ज कर दी गई. वर्ष 1987 में तत्कालीन लेखपाल व ग्राम प्रधान से गठजोड़ कर कुछ लोगों ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए यह जमीन अपने नाम दर्ज करा लिया. गांव के एक व्यक्ति ने आपत्ति जताते हुए डीडीसी न्यायालय में वाद दायर कर दिया. वर्ष 1993 में डीडीसी न्यायालय के आदेश से यह भूमि फिर ग्राम समाज में दर्ज हो गई. जिसके बाद कब्जेदारों ने उच्च न्यायालय में कब्जा बेदखली रोकने के साथ सुनवाई की अपील की. वर्ष 2019 में उच्च न्यायालय ने डीडीसी के फैसले को बहाल करने का निर्णय व कब्जा बेदखली के साथ ही भूमि ग्राम समाज के खाते में दर्ज करने का फैसला सुनाया. जिसके बाद भी अवैध कब्जेदारों ने कब्जा नहीं छोड़ा. एसडीएम गुलाब चंद्र ने पूछे जाने पर बताया सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले नौ लोगों पर एफआईआर हर्रैया थाने में दर्ज करा दी गई है. अब इन्हें भू माफिया घोषित करने की विधिक कार्यवाई अमल में लाई जा रही है.


समाजसेवी चंद्रमणि की पहल पर हुई कार्रवाई
20 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने कई बार तहसील व जिले के प्रमुख राजस्व अधिकारियों से भूमि खाली कराने की गुहार लगाई. मामले से अवगत होते ही नवागत डीएम अंद्रा वामसी ने एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्रा को कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिसके क्रम में हल्का लेखपाल राजेन्द्र पाण्डेय की तहरीर पर  की देर शाम हर्रैया थानाक्षेत्र के सहराएं गाव निवासी शीतला प्रसाद, वेदप्रकाश व सत्यप्रकाश, अजय कुमार, अरुण, अक्षय, प्रेमदास, बसंत के साथ ही इसी थानाक्षेत्र के ग्राम पूरे सोरिल निवासी माता प्रसाद पर केस दर्ज हुआ है.


बस्ती  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story