उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कुदरहा विकास खंड के मईपुर माझा में तेजी से हो रही कटान में कमी आई. कटान में रामभवन पासवान के घर के बह जाने के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गांव का दौरा किया. एसडीएम शत्रुहन पाठक के नेतृत्व में तीन दिनों से मईपुर माझा के बैडारी एहतमाली ग्राम पंचायत में राजस्व कर्मी डेरा जमाए हुए हैं. ग्राम पंचायत के राजस्व पुरवे मदरहवा से सरयू नदी सटकर बह रही है. मदरहवा के गंगाराम यादव, सुरेन्द्र पासवान और राम अवध पासवान का घर के करीब तक कटान पहुंच चुकी है.
कटान प्रभावित लोगों का हाल जानने ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे और खंड विकास अधिकारी कुदरहा कुलदीप पटेल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों नें ब्लाक प्रमुख से गांव को कटने से बचने की गुहार लगाई और गांव में ठोकर बनवाने की मांग रखी. कटान प्रभावित लोगों को पट्टा करवा कर उन्हें कब्जा दिलाने के दो साल पहले तत्कालीन डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश की याद दिलाई. ब्लॉक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को यथासंभव मदद दिलाने का पूरा आश्वासन दिया.
दो साल साल पहले जब मईपुर क्षेत्र में कटान लगी थी तो तत्कालीन डीएम प्रियंका निरंजन है कटान प्रभावित परिवारों को बांध पार पठनइया के पास पड़ी सरकारी जमीन में पट्टा करा कर तत्काल उन्हें बसाने के निर्देश दिए थे. उस समय राजस्व महकमा थोड़ा हरकत में आया था तो लगा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित आशियाना मिल जाएगा लेकिन बाढ़ हटाने के साथ ही राजस्व विभाग के लोग फिर निष्क्रिय हो गया.
प्रधानमंत्री सूर्यघर दफ्तर का किया गया उद्घाटन
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने ब्लॉक रोड स्थित प्रधानमंत्री सूर्यघर सोलर योजना के कार्यालय का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली संकट को दूर करने के लिये गंभीर है. प्रधानमंत्री सूर्यघर सोलर योजना लोगों के लिये वरदान साबित होगी. योजना में सरकार 75 प्रतिशत का अनुदान दे रही है. इसमें आसानी से लोगों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क प्राप्त होगी. कामन सर्विस सेण्टर के जिला प्रबन्धक राहुल सिंह ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को बताया कि इच्छुक उपभोक्ता बिजली का बिल, पासबुक आदि उपलब्ध कराकर निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. अब तक शिविर लगाकर 0 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जा चुका है. उद्घाटन अवसर पर सभासद मंजू श्रीवास्तव, सुभाष, मनमोहन श्रीवास्तव, संजय, अशोक, शिवम, रोहन, शेखर, अभिषेक, लकी आदि उपस्थित रहे.
बस्ती न्यूज़ डेस्क