Basti विक्रमजोत आकांक्षी ब्लॉक सूबे में अव्वल, टॉप फाइव की रैंकिंग में शामिल हुए जिले के चारों आकांक्षी ब्लॉक

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्रदेश की आकांक्षी ब्लॉकों की रैंकिंग में जिले के विक्रमजोत ब्लॉक को पहला स्थान मिला है. चयनित अन्य ब्लॉकों में हर्रैया को दूसरा, सल्टौआ गोपालपुर को चौथा और कुदरहा ब्लॉक को पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल हुआ है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि केंद्र सरकार की ओेर से तय किए गए पांच संकेतकों पर हुए विकास कार्यों ने यह मुकाम दिलाया है. जिले के चार ब्लॉकों विक्रमजोत, हर्रैया, सल्टौआ गोपालपुर व कुदरहा का चयन आकांक्षी ब्लॉकों के रूप में किया गया था. उद्देश्य यह था कि सामाजिक व आर्थिक पर आधारित पांच विषयों स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास व अवसंरचना के 75 संकेतकों पर ब्लॉक में विकास कार्य कराए जाएं. इसमें मुख्य रूप से सभी पदों पर कर्मचारियों की तैनाती, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, व्यक्तिगत शौचालय के अलावा अन्य तमाम योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करते हुए विकास कार्य सीएम फेलो की निगरानी में कराए जा रहे हैं. संकेतकों के आधार पर कराई गई अप्रैल माह की रैंकिंग में विक्रमजोत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
हर्रैया, सल्टौआ, गोपालपुर व कुदरहा को क्रमश दूसरा, चौथा और पांचवा स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के चयनित आकांक्षी ब्लॉकों में केंद्र सरकार के संकेतकों के आधार पर विकास कार्यों की रैंकिंग हर माह कराई जाती है. डीएम ने आकांक्षी ब्लॉकों में खासकर विक्रमजोत में तैनात सीएम फेलो शैलेश उपाध्याय, हर्रैया के अमित सिंह, सल्टौआ के शिवकुमार व कुदरहा के संजीव सिंह व संबंधित बीडीओ के कार्यों की सराहना की है.
प्रदेश के चयनित 100 ब्लॉकों में टॉपटेन
● विक्रमजोत 65.62 प्रथम
● हर्रैया 64.67 द्वितीय
● जालौन 63.93 तृतीय
● सल्टौआ 61.65 चतुर्थ
● कुदरहा 61.68 प्रथम
● निंदुरा-बाराबंकी 61.23 षष्टम
● रामपुरा - जालौन 61.15 सप्तम
● गरवार- बलिया 60.58 अष्टम
● पंडाह-बलिया 59.66 नवम
● पूरेडलई-बाराबंकी 59.19 दशम
68 वीं रैंक अपग्रेड कर मिली प्रथम रैंक
प्रदेश में पहली रैंकिंग पाने वाले विक्रमजोत ब्लॉक को पिछले मार्च माह की रैंकिंग में 68वां स्थान मिला था. इस बार बीडीओ सुनील कुमार कौशल और सीएम फेलो शैलेश कुमार उपाध्याय के प्रयासों ने प्रथम स्थान दिलाया है.
बस्ती न्यूज़ डेस्क