उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कुदरहा ब्लॉक में डीएपी और गेहूं बीच की किल्लत से किसान परेशान हैं. प्रतिदिन लोग साधन सहकारी समिति व राजकीय कृषि बीज भंडार पर सुबह से शाम तक खाद-बीच के लिए चक्कर काट रहे. उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. समय से खाद व बीज न मिलने से रबी फसल की बोआई पिछड़ रही है. इससे किसान चिंतित हैं.
ब्लॉक परिसर में चल रहे राजकीय बीज गोदाम में पिछले 10 दिन से बीज नहीं है. साधन सहकारी समिति कुदरहा, परमेश्वरपुर, चरकैला, पिपरपाती सिकंदरपुर-बैड़ारी पर ताला बंद है. गायघाट समिति का डीएपी गाना गांव में निजी भवन में बंट रहा था और किसान सुबह से इंतजार कर रहे थे. सचिव रामकुमार पाल ने किसानों का ई-पास मशीन पर शाम तक पहले अंगूठा लगवाया. उसके बाद खाद का वितरण किया. सचिव ने बताया कि 4500 बोरी खाद थी, जिसका वितरण हो चुका है. कुदरहा में 450 बोरी डीएपी आई थी. वह भी वितरित हो चुकी है. परमेश्वरपुर पिपरपाती समिति पर 250 बोरी खाद है और किसान अधिक है. यहां डीएपी जब और आएगा तब वितरित करेंगे.
डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार
दुबौलिया के महुआडाड़ समिति पर डीएपी खाद मिलने की सूचना पर सुबह ही किसान पहुंच गए. खाद के लिए किसान लंबी कतार में खड़े रहे. समिति पर 450 बोरी डीएपी खाद उपलब्ध है. सचिव ने बताया कि एक आधार पर तीन बोरी डीएपी खाद दे रहे हैं. 450 बोरी खाद का वितरण होना है, लेकिन किसानों की भीड़ बहुत अधिक है. किसानों ने बताया कि डीएपी खाद की किल्लत हो गई है.
भ्रष्टाचार का अड्डा बनीं अधिकतर समितियां
71वें अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकार भारती बस्ती की बैठक हर्दिया चौराहा स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमकार चौधरी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने किया. मुख्य वक्ता विभाग संयोजक बस्ती शिवप्रसाद ने कहा कि अगर सहकारिता में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाना है तो लोगों को सहकारिता के क्षेत्र के कार्य, उसका उद्देश्य आदि के बारे में अवगत कराना होगा. यह कार्य सहकार भारती बखूबी कर रही है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकतम समितियां भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी हैं. किसानों को खाद-बीज के लिए परेशान किया जा रहा है, यह बहुत ही निराशाजनक है. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी को इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एकजुट होना होगा. अगर किसी भी समिति पर कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो तत्काल उन्हें बताएं. जिला उपाध्यक्ष सूर्यमणि पांडेय, जिला महिला प्रमुख सरिता गौड़, जितेंद्र साहनी, जयंत पटेल, उमेश चौधरी, विनोद चौधरी, उमाकांत शर्मा, राम जी, रामनरेश, मो. इस्माइल, जितेंद्र आदि मौजूद रहे.
बस्ती न्यूज़ डेस्क