
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना पाली अन्तर्गत ग्राम पंचायत एरावनी में देर रात दलित परिवार पर साथियों के साथ जानलेवा हमला करने के आरोपित जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र झां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फरार शेष साथियों की पुलिस तलाश में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने पलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से बातचीत की.
थाना पाली अन्तर्गत ग्राम पंचयात एरावनी निवासी संजना पुत्री बालादीन ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि रात वह अपनी मां के साथ घर में अकेली रोजमर्रा के कामकाज निपटा रही थी. तभी जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र झां, प्रभू लोधी पुत्र खेमचंद्र, जयपाल पुत्र फूल सिंह, महेंद्र पुत्र दीपचंद्र, रक्षपाल कोटेदार पुत्र फूल सिंह निवासीगण एरावनी, जय सिंह परिहार निवासी पछलापुर व 8-10 अज्ञात व्यक्ति आए और उनके साथ गाली गलौज करते हुए बंदूक से कई फायर किए. इसके बाद उसके सिर पर बंदूक रखकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भाई और पिता के संबंध में जानकारी करने लगे. सवालों के साथ आरोपित फायरिंग करते रहे, जिसकी वजह से दहशत फैल गयी. भाई और पिता के खेत पर जाने की बात कहते ही आरोपितों ने उसके व उसकी मां को मारा पीटा. जिसकी वजह से वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की बढ़ती संख्या देख हमलावर वाहनों पर सवार होकर भाग गए. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. घटना के दौरान जमीन पर पड़े खाली खोखो को उठाकर लोगों ने वीडियो बनाई और उनको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसकी वजह से पुलिस आला अधिकारी सक्रिय हो गए.
हाईवे पार कर रहे ग्रामीण को बस ने कुचला, मौत
ललितपुर सागर राष्ट्रीय रामजार्ग को पार करते समय एक वाहन ने ग्रामीण को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खडेरा निवासी (30) मनोज खंगार परिहार खंगार पुत्र स्व पूरनसिंह को सागर ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहे थे. अभी वह हाईवे के बीच में पहुंचे ही थे कि निर्वाचन कार्य को जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस चालक ने लापरवाही से चलते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी.
जिसमें वह मौके पर ही लहूलुहान हालत में पहुंच गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक बस को लेकर रफूचक्कर हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया.
बस्ती न्यूज़ डेस्क