उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर जमात रजा ए मुस्तफा के प्रतिनिधिमंडल सीओ फर्स्ट से मिला. गुस्ताखी करने वाले गिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. सोशल मीडिया पर भी गिरी महाराज का विरोध तेज हो गया है.
दरगाह आला हजरत का संगठन जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने नासिक (महाराष्ट्र) के गंगागिरी महाराज द्वारा पैगंबर ए इस्लाम के बारे में की गई बेहद अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी का इजहार करते हुए कहा की ये धार्मिक व्यक्ति है. जिसने हमारे पैगम्बर की शाने अकदस में बेहद अभद्र और घटिया शब्द इस्तेमाल किए है. इससे भारत ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों के अंदर गुस्सा है. मुसलमान किसी धर्म के पेशवाओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता. इसके बावजूद ऐसे लोग आए दिन सस्ती शोहरतों को हासिल करने के लिए इस तरह की ना काबिले बर्दाश्त हरकत करते रहते हैं. कथित धर्म गुरु गंगा गिरी को गिरफ्तार करने की मांग करते हैं. रसूल की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार से हम मांग करते है अमन के लिए हमारे मुल्क की तहजीब को बाकी रखने के लिए गंगागिरी महाराज पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उसे जेल में डाला जाए. प्रतिनिधि मंडल में मोईन खान, समरान खान, अब्दुल्लाह रजा खां, शैबबुद्दीन रजवी, जुबैर, नूरजहां, सैयद रफत अली आदि ने पुलिस को तहरीर दी है.
नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
वंशीनगला निवासी अमित गुप्ता ने मोहल्ले में रहने वाले राम सिंह, मोना, अजय, भोला, जितेंद्र, ओमप्रकाश, प्रदीप, राहुल व सचिन के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि दिन में नाली के पानी की निकासी को लेकर कहासुनी होने के बाद रात नौ बजे आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें व परिवार वालों को पीटकर घायल कर दिया.
मां संग बाजार गई किशोरी लापता
बेनीपुर चौधरी निवासी पूरन के खिलाफ थाना सुभाषनगर में किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि 12 को बाजार से लौटने के दौरान पूरन 14 वर्षीय किशोरी को ले गया. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
बस्ती न्यूज़ डेस्क