Samachar Nama
×

Basti  महादेव सेतु से नॉवल्टी तक जाम, भीषण गर्मी के बीच काफी देर तक जाम में फंसकर परेशान होते रहे शहरवासी

Lucknow  के 12 चौराहों पर वाहनों की मनमानी पार्किंग से भीषण जाम, ट्रैफिक विभाग ने मंडलायुक्त को सौंपी सर्वे रिपोर्ट, छह चौराहों को जाम मुक्त करना शुरू

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लोगों की सहूलियत के लिए बनाया गया महादेव सेतु ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के चलते परेशानी का सबब बन गया है. पुल के ऊपर और आसपास ई-रिक्शा का जमावड़ा होने से  दोपहर भी यहां जाम लगा और भीषण गर्मी में लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे.

महादेव सेतु पर जब से वाहनों का आवागमन शुरू हुआ है वहां रोजाना ही जाम लग रहा है. ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के चलते ई-रिक्शा चालक पुल के ऊपर और नावल्टी चौराहे की ओर कोतवाली के सामने तक सड़क के दोनों ओर खड़े रहते हैं. इस वजह से कुतुबखाना की ओर से जाने वाले वाहन पुल से उतरते समय जाम में फंस जाते हैं.  दोपहर भी ई-रिक्शा चालकों की अनदेखी के चलते महादेव सेतु से लेकर नावल्टी चौराहे तक जाम लग गया. भीषण गर्मी के बीच लोग जाम में फंसकर काफी देर तक परेशान होते रहे. इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को हटवाकर बमुश्किल जाम खुलवाया.

कुछ दूरी पर तैनात रहती है पुलिस

ट्रैफिक पुलिस कर्मी नावल्टी चौराहे पर तैनात रहते हैं और वहीं पर खड़े रहते हैं. महादेव सेतु के पास जाम लगने पर भी कई बार वे लोग वहां तक जाने की जहमत नहीं उठाते. इसके चलते भी महादेव सेतु के आसपास रोजाना ही जाम की स्थिति बनती है.

पुल की दोनों लेन पर अतिक्रमण

महादेव सेतु की दोनों लेन पर अतिक्रमण की भरमार है. कोतवाली से लेकर कुतुबखाना तक इसके नीचे भी अवैध कब्जे हैं. ऐसे में पूरे दिन महादेव सेतु की दोनों सर्विस लेन पर भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है और वाहन रेंगकर चलते हैं.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story