
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क विद्युत कर्मियों एवं अभियंताओं की हड़ताल के दौरान आपूर्ति व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने सभी विद्युत उपकेंद्रों पर जोनल/ सहायक नोडल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया हैं.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्युत उपकेंद्र पर अधिकारी/ कर्मचारी की तैनाती हो. वह अपने अधीनस्थ लेखपाल/ कानूनगो/ सचिव/ पंचायत सहायक/ रोजगार सहायक की ड्यूटी संबंधित विद्युत उपकेंद्र पर प्रतिदिन तीन शिफ्ट में लगाएंगे. डीएम ने कहा कि सेक्टर, नोडल एवं थानाध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से ही शटडाउन लिया जाएगा. एसडीएम गिरीश झा, एसडीएम मनोज प्रकाश तथा परियोजना निदेशक कमलेश सोनी को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया है. प्रत्येक तहसील में विद्युत उपकेंद्रवार नोडल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया कि वह पर्याप्त संख्या में मैन पॉवर उपलब्ध कराएं. व्यवस्थाओं के लिए सीडीओ डॉ. राजेश प्रजापति को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है. स्टोर से संबंधित कार्य के लिए एडीएम कमलेश चंद, वर्कशॉप से संबंधित कार्य के लिए सीआरओ नीता यादव, विद्युत वितरण से संबंधित कार्य के लिए डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, विद्युत मरम्मत हेतु शटडाउन के लिए संबंधित उप केंद्र के सेक्टर नोडल, खंड विकास अधिकारी, अभियंता एवं संबंधित थानाध्यक्ष नोडल नामित किए गए हैं.
बस्ती न्यूज़ डेस्क