Samachar Nama
×

Basti  ऑनलाइन रिफंड के फेर में गंवाए एक लाख रुपये
 

ऑनलाइन


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ऑनलाइन खरीदारी व रिफंड के फेर में एक युवक ने एक लाख रुपए गंवा दिए. खाते से रुपया कटने की जानकारी होने पर पता चला तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
गौर क्षेत्र के कोठवा गांव निवासी अमित श्रीवास्तव पुत्र अरविंद श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि प्रार्थी का खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा कठौतिया सांऊडीह बभनान में है. पिछले नौ मई 2023 को प्रार्थी के पास मोबाइल नंबर 8637264944 एवं 700564 4040 से कॉल आया और खुद को मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप का एजेंट बताया. उसने पैसा रिफंड करने के लिए बोला. प्रार्थी ने फोन पर को जैसे ही लॉगिन किया. प्रार्थी पर ऐप डाउनलोड हो गया, जिसकी जानकारी प्रार्थी को बाद में हुई. प्रार्थी ने फोन पर जैसे ही बैलेंस चेक किया तो पता चला कि प्रार्थी के खाते से दो बार में कुल राशि 98283 रुपए कट गया. पुलिस ने धारा 66डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत दर्ज किया है. इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
झोपड़ी जलाने की पुलिस को दी तहरीर

गौर थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी सालिकराम पुत्र धर्मराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि जोगिया चौराहे पर वह रिहायशी झोपड़ी में परिवार के साथ रहता है शाम 645 बजे डुहवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने मेरी रिहायशी झोपड़ी को आग लगा दिया. किसी तरह परिवार के जानमाल की रक्षा करते हुए वहां से भागा लेकिन गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया.
पिछले नवंबर 2022 में भी इसी बेलहिया के दो लोगों की झोपड़ी में आग लगा दिया गया था. सालिकराम का कहना था कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उनके व उनके परिवार के जान माल का खतरा बना रहेगा. प्रभारी निरीक्षक गौर रमेश यादव ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है. घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है.


बस्ती  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story