
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शादी समारोह में एक किशोरी से दोस्ती के बाद एक युवक ने उसकी अश्लील तस्वीर बना ली. फिर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. सफल न होने पर फोटो वायरल कर दी. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता ने पुरानी बस्ती थाने में तहरीर दी है. उसके मुताबिक दिसंबर 2022 में उसकी बुआ की शादी थी. उसमें कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला युवक साजन भी आया था. यहां मुलाकात के बाद उससे दोस्ती हो गई. बात भी होने लगी. आरोप है कि दोस्ती का फायदा उठाकर उसने धोखे में रखकर अश्लील फोटो बना ली. इसके बाद इसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल का प्रयास किया. उसकी बात न मानने पर उसने फोटो वायरल कर दी. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के घरवालों से शिकायत की तो उन्होंने अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी. थानाध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि आरोपी साजन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिल बकाए में 600 के कनेक्शन कटे
बिजली का कनेक्शन लेने के बाद आज तक बकाया विद्युत बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर विद्युत उपकेन्द्र भानपुर के छह सौ कनेक्शनधारियों की बिजली काट दी गई है. सात सौ विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया विद्युत बिल का 40 लाख रुपये वसूल भी किया गया.
बस्ती न्यूज़ डेस्क