Samachar Nama
×

Basti  अथर्व का नाबाद शतकीय प्रहार, लेकिन अखिल चूके

Nalnda 2019 एमबीबीएस बैच ने 6 विकेट से जीता मैच, डॉ. उदयकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रनर अप रही 2021 बैच की टीम ने जीत के लिए 105 रन का दिया था लक्ष्य

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   उत्तर प्रदेश के फुटबाल रेफरियों का  दिवसीय सेमिनार  संपन्न हो गया. जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में आयोजित इस सेमिनार में भारतीय फुटबाल महासंघ की ओर से भेजे गए नजीर अहमद और रिजवानुल हक के साथ केके पांडेय ने नियमों की जानकारी दी. उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद के प्रतिनिधि के रूप में आरिफ नजमी के अलावा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष नारायन जी गोपाल, सचिव मकबूल अहमद, नासिर कमाल, अनिल दास, कबीर खान, संजीव चंदा, रवि सोधिया आदि मौजूद रहे.

 वर्मा क्लब ने आबिद मुर्तजा स्मारक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच में श्री सहायक क्लब को सात विकेट से हराया.

 डीएवी कॉलेज मैदान पर श्री सहायक क्लब ने 232 रन (पार्थ वर्धन सहायक 55, तेजस्व मिश्र 54, संकल्प त्रिपाठी 27, मानस प्रवल 27, दिव्यांश यादव 2/17, अभिनय मिश्र 2/28) बनाए. जवाब में वर्मा क्लब ने  विकेट पर 238 रन (अथर्व प्रजापति 125 नाबाद, अखिल तिवारी 97, आदित्य यादव 2/41) बना लिए. मैच में अरुण कुमार एवं अभिषेक मिश्र ने अंपायरिंग और प्रितेश सोनकर ने स्कोरिंग की.

शिवाकांत और बृजेंद्र का अर्धशतक

चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ए ने कर्नल एमआर शेरवानी स्मारक एसीए सीनियर डिवीजन लीग में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज पर 140 रन की जीत दर्ज की. केपी कॉलेज मैदान पर  चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ए ने 251 रन (शिवाकांत शुक्ला 68, बृजेंद्र त्रिपाठी 53, शशांक 34, अंशुमान पांडेय 33, अभिषेक यादव 20, सागर 2/47, विशेष आनंद 2/48) बनाकर दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को 111 रन (मोहम्मद अरमान 40, शुभ शर्मा 4/, अपोहन साहू 2/15, सुमित पांडेय 2/17) पर समेट दिया. मैच में अजय कुमार एवं हितेश श्रीवास्तव अंपायर और अंकित पांडेय स्कोरर रहे.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story