
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जिले की नगर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि की भोर में करीब सवा चार बजे खंता तिराहे के पास से अभिषेक निगम निवासी तिसाह थाना कलवारी और विवेक कुमार निवासी करियापार राउत थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से चोरी की बाइक के साथ ही चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
नगर बाजार कस्बे से बीते जनवरी माह में चोरी हुई बाइक की खोजबीन के दौरान अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे थे. इसी आधार पर पुलिस ने की भोर में चोरी की बाइक संग आरोपी अभिषेक व विवेक को दबोच लिया. आरोपी अभिषेक के खिलाफ कलवारी, लालगंज और नगर थाने में चोरी व अन्य धाराओं में छह मुकदमे पंजीकृत हैं. जबकि आरोपी विवेक पर कोतवाली, मुंडेरवा व नगर थाने में चोरी, मारपीट व अन्य धाराओं में पांच अभियोग दर्ज हैं. दोनों के कब्जे से चोरी की बाइक के साथ ही एक पिलास,एक इलेक्ट्रॉनिक टॉर्च भी बरामद किया गया है, जिसका प्रयोग चोरी में किया जाता था. गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह, आरक्षी राम सिंह यादव, स्कंद यादव, संजीव पांडेय शामिल रहे.
बस्ती न्यूज़ डेस्क