Samachar Nama
×

Basti  5053 आंगनबाड़ी,आशा का बनेगा आयुष्मान कार्ड, जिले में 2398 आशा व संगिनी और 2655 आंगनबाड़ी वर्कर्स हैं

Basti  5053 आंगनबाड़ी,आशा का बनेगा आयुष्मान कार्ड, जिले में 2398 आशा व संगिनी और 2655 आंगनबाड़ी वर्कर्स हैं
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   जिले की आशा, आशा संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगी. केंद्रीय अंतरिम बजट में इसकी व्यवस्था की गई है. ऐलान के बाद जिले में 5053 वर्करों को इसका लाभ मिलेगा.
हाल ही में पात्र गृहस्थी परिवार में शामिल छह सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया गया था. इनका आयुष्मान कार्ड बन रहा है. इसमें से तमाम लोगों ने कार्ड बनवाकर निशुल्क इलाज की सुविधा भी प्राप्त कर रहे. अब ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ समेत राष्ट्रीयकृत योजनाओं के सफल संचालन में अहम भूमिका निभा रहीं आशा और संगिनी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा. सरकार के इस निर्णय से वर्करों ने खुशी जताई है. बता दें कि जिले आंकड़ों के अनुसार 2294 आशा, 104 आशा संगिनी मिलाकर 2398 सक्रिय हैं. वहीं जिले में 2655 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकत्री कार्य कर रही हैं. कुल मिलाकर 5053 वर्करों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.

इसके अलावा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. सीएमओ डॉ. आरएस दुबे का कहना है कि आयुष्मान कार्ड के लिए आशा, संगिनी व आंगनबाड़ी का डाटा एकत्र किया जा रहा है. निदेशालय से जैसा आदेश होगा, उसी के अनुसार कार्य आगे किया जाएगा. आयुष्मान कार्ड पर सालाना पांच लाख रुपये तक लाभ मिल रहा है. निजी के साथ सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा है.
अब तक साढ़े सात लाख बन गए हैं आयुष्मान कार्ड
जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है. सर्वाधिक फोकस पात्र गृहस्थी परिवार के लोगों पर है, जो अभी तक कार्ड नहीं बनवा पाए हैं उनको जागरूक किया जा रहा है. अब तक साढ़े सात लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं.


बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story