उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रक कार्यक्रम तहत लंपी बीमारी (एलएसडी) के रोकथाम के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. जिले के पशु चिकित्सालयों से जागरूकता वाहन रवाना किया गया. अभियान के दौरान पशुपालक सहयोग करें, इसके लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अपील की. पशुपालकों से अपील किया कि वे अपने पशुओं का जरूर टीकाकरण कराएं.
विक्रमजोत संवाद के अनुसार विक्रमजोत ब्लॉक के लजघटा ग्राम पंचायत से अभियान का शुभारंभ हुआ. क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने पशु चिकित्सक टीकाकरण टीम के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक ने कहाकि यह पशु पालन विभाग कि ओर पशुओ में बीमारी से बचाव के लिये चलाया जा रहा अभियान है. जनता टीकाकरण टीम का सहयोग करे. डाक्टर सत्यप्रकाश यादव पशु चिकित्साधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय बभनगांवा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि यह पशु टीकाकरण अभियान 15 सितम्बर से शुरू होकर 31 तक चलेगा. इस मौके पर डॉ. सुमित कुमार श्रीवास्तव, वीओ हर्रैया, डॉ. राममूर्ति विक्रमजोत, डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव परसुरामपुर, डॉ. रमेश यादव गौर, डॉ. अजय कुमार गौड़ चिलमाबाजार आदि उपस्थित रहे.
जिला मुख्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा व सीवीओ डॉ. राजेश त्रिपाठी ने राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर से टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीवीओ ने बताया कि जिले में इस बार एक लाख 6 सौ डोज वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रत्येक ब्लॉक में टीमों का गठन किया गया है, जो डोर टू डोर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेगी.
सभी 14 ब्लॉकों में करीब 1 लाख 25 हजार 703 पशु हैं. इसमें सिर्फ गोवंशों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अभियान की मॉनिटरिंग के लिए डिप्टी सीवीओ को लगाया गया है. मौके पर डिप्टी सीवीओ डॉ. सीमा भारती, डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. डीके चौधरी, डॉ. अजय वरुण, कौशल कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे.
बस्ती न्यूज़ डेस्क