Samachar Nama
×

Basti  सूरजकली पर हमले में अतीक का गुर्गा गिरफ्तार

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  झलवा में करोड़ों की जमीन के मालिक किसान को गायब करके उसकी जमीन हड़पने और उसकी पत्नी व बच्चों पर गोली चलवाने के आरोपी अतीक अहमद के फरार गुर्गे को धूमनगंज पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले आठ साल से फरार था.

झलवा निवासी नरेन्द्र उर्फ नानू कुशवाहा और उसकी मां सूरजकली उर्फ सूर्यकली को 20 मार्च 2016 को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी. नरेन्द्र की जांघ में और उसकी मां सूरजकली के कंधे पर गोली लगी थी. इस केस में करोड़ों की प्रॉपर्टी का विवाद बताते हुए पीड़ित ने अतीक अहमद, कपिल समेत अज्ञात बाइक सवार शूटरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. धूमनगंज पुलिस ने सूरजकली केस में अतीक अहमद को क्लीन चिट दे दी. लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद इस केस की अग्रिम जांच शुरू हो गई. धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ समेत पांच को आरोपित किया. इसी केस में फतेहपुर के खखरेरू थानाक्षेत्र का मुकेश फरार था. आरोप है कि मुकेश गाड़ी चला रहा था. अशरफ ने उन पर गोलियां चलाई थी. धूमनगंज पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को दो वर्ष की कैद और अर्थदंड

नाबालिग पीड़िता का स्कूल आते-जाते पीछा करना और उसके साथ छेड़खानी करने के दोषी अभय यादव निवासी पीपलगांव धूमनगंज को विशेष न्यायालय ने दो वर्ष का कारावास तथा दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है.

यह फैसला अपर विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम रजनीश कुमार मिश्र ने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मनोज पांडेय, विशेष लोक अभियोजक सविता पाठक तथा आरोपित के अधिवक्ता को सुनकर, पत्रावली पर उपलब्ध सबूत का अवलोकन करने के बाद दिया. 16 नवंबर 2016 को मुकदमा दर्ज किया गया था कि आरोपित अभय यादव वादी की नाबालिग बच्ची का स्कूल आते-जाते पीछा करता था. 16 नवंबर 2016 को पीड़िता स्कूल से घर आ रही थी तो आरोपित ने उसके साथ छेड़खानी की.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags