
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जिले में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए गठित उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम एक-दो नहीं बल्कि नौ माह से अध्यक्ष विहीन चल रहा है. जुलाई 2022 को कार्यकाल पूर्ण होने पर तैनात अध्यक्ष रामआसरे हटे तो फिर उनकी जगह अन्य कोई अभी तक नहीं आया. फैजाबाद के फोरम अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह को यहां का प्रशासनिक अधिकार/ प्रभारी अध्यक्ष मिला है. वह न्यायिक फैसले नहीं ले सकते हैं.
मौजूदा समय तीन की जगह महज दो सदस्य के सहारे फोरम चल रहा है. कार्यालय सहायकों के सहारे चल रहे उपभोक्ता फोरम में केस नंबर पड़ने के बाद लंबी तारीखें मिल रही हैं. वर्तमान में 2800 मुकदमें उपभोक्ता फोरम में लंबित चल रहे हैं. इन मामलों में निर्णय लेने के लिए फोरम को अध्यक्ष का इंतजार है.
उधार के कमरे में चल रहा न्यायालय शासन की ओर से भूमि आवंटित कर फोरम का अपना स्थायी कार्यालय बनाने का सपना अधूरा रहने के कारण जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम कलक्ट्रेट परिसर में आवंटित एक छोटे से उधार के कमरे में चल रहा है.
यहां पर कुल आठ पद सृजित हैं. इनमें सदस्य के तौर पर अजय प्रकाश सिंह, रंजना श्रीवास्तव व तीन तृतीय वर्गीय कर्मी, दो अनुसेवक तैनात हैं लेकिन अध्यक्ष का मुख्य पद रिक्त चल रहा है. मुकदमों में विपक्षी को नोटिस देने के बाद सिर्फ तारीख पर तारीख पड़ रही है. कई मामले में पहले से फैसला लंबित है.
24 जुलाई 2022 को अध्यक्ष रामआसरे का कार्यकाल पूरा होने बाद फोरम में कोई अध्यक्ष नहीं आया. फोरम के अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव व कुलदीप जोशी का कहना है कि फैसले नहीं होने के कारण नये मुकदमें भी नहीं दाखिल हो पा रहे हैं.
बस्ती न्यूज़ डेस्क