Samachar Nama
×

Basti  12 घंटे प्रभावित रहे 11 हजार उपभोक्ता, हर्रैया से उपकेंद्र बभनान आने वाली 33 केवी लाइन में हुआ फॉल्ट

फॉल्ट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बभनान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लगभग 11 हजार उपभोक्ताओं के घरों की बिजली 12 घंटे से ज्यादा गुल है. हर्रैया स्थित ट्रांसमिशन उपकेंद्र से विद्युत उपकेंद्र बभनान तक आने वाली 33 केवी लाइन से विद्युत आपूर्ति  रात लगभग 9:30 बजे अचानक ठप हो गई. विद्युत कर्मियों ने बताया कि परसा तिराहे पर एक आम के पेड़ की डाली 33 केवी लाइन पर गिरने से लाइन ब्रेक हो गई. उपकेंद्र के अवर अभियंता रामप्रकाश ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए  सुबह से ही टीम को काम पर लगा दिया गया है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी.

विद्युत उपकेंद्र बभनान से बभनान टाउन, पैकोलिया, गौर व श्रृंगीनारी फीडर निकला है. इन फीडरों से आसपास के कस्बों व सैकड़ों गांव के लगभग 8000 उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत आपूर्ति की जाती है. हर्रैया-बभनान 33 केवी लाइन ट्रिप होने के बाद से पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया. उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति ठप होने की जानकारी अधिकारियों को दी गई. तार को जोड़ने के लिए दो अवर अभियंता व 10 कर्मचारियों की टीम तैयार की गई. सुबह लगभग छह बजे अवर अभियंता रामप्रकाश व श्रृंगीनारी के अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ परसा तिराहे पर पहुंच गए. तार पर गिरी डाल को पहले काटकर हटाया गया, इसके बाद 33 केवी लाइन के तार को जोड़ा गया. सुबह 10 बजे के बाद उपकेंद्र की आपूर्ति बहाल कर दी गई.

पैनल केबल ब्लॉस्ट के बाद आपूर्ति ठप

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गिदही में  सुबह पैनल का केबल ब्लॉस्ट होने के बाद उस केंद्र से जुड़े मनहनडीह, नई बस्ती, बेलवाडाड़ी सहित अन्य मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति लगभग दो घंटे तक बाधित रही. एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि फॉल्ट को ठीक कराकर आपूर्ति को बहाल करा दिया गया है. उपकेंद्र के पैनल केबल में सुबह सात बजे अचानक ब्लॉस्ट हो गया. इसके बाद इससे जुड़े सैकड़ों घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. पीक ऑवर में बिजली गुल होने से विद्यालय व दुकान आदि जाने वालों को परेशानी हुई.

बभनान कस्बे के 2500 घरों में रहा ब्लैक आउट

33 केवी लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से  रात बभनान कस्बे के लगभग ढाई हजार घरों में पूरी रात ब्लैक आउट रहा. कस्बे के आस-पास के 450 गांव में भी पूरी रात अंधेरा छाया रहा. 12 घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद जनजीवन सामान्य हुआ.  रात नौ बजे के अचानक बभनान कस्बे की बिजली गुल हो गई. पूरा कस्बा अंधेरे में डूब गया. कुछ देर इंतजार करने के बाद लोग विद्युत उपकेंद्र बभनान पहुंचने लगे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि हर्रैया-बभनान 33 केवी लाइन पर डाल गिरने से लाइन ट्रिप कर गई है. सुबह डाल हटाने के बाद आपूर्ति बहाल कराई जाएगी.  सुबह भी बिजली नहीं आई, जिससे घरों में लगे इन्वर्टर बैठ गए तथा लोगों का मोबाइल जवाब देने लगा. घरों में पानी समाप्त होने से सुबह के समय नौकरी पेशा, स्कूली बच्चों व दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. रातभर बिजली नहीं होने से शादी विवाह के कार्यक्रम में भी व्यवधान पड़ा. पूरी रात जेनरेटर के सहारे वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए.

 

 

बस्ती  न्यूज़ डेस्क

Share this story