Samachar Nama
×

Bareilly  बारात में मारपीट, फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

Sikar रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट: पड़ोसी परिवार ने की पिटाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सोशल मीडिया पर  दिनों से  वीडियो वायरल हो रहा है. धीरे-धीरे पुलिस अधिकारियों तक वीडियो पहुंच गया. जिसमें शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ. मैरिज हाल से सड़क तक झगड़ा पहुंचा. गाली -गलौज होते-होते मारपीट व फायरिंग भी हुई. हालांकि पुलिस वीडियो के संबंध में छानबीन कर रही है.

19  का वीडियो बताया जा रहा है. बारादरी क्षेत्र में  शादी समारोह था. वहां मोहल्ले का  व्यक्ति पहुंचा. डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ कहासुनी हुई. उस समय लोगों ने बीच बचाव करा दिया. बाद में खाना खाते समय फिर से धक्का मुक्की हो गई. नों पक्षों में मारपीट होने लगी. झगड़ा मैरिज हाल से बाहर सड़क पर आ गया. दूसरे पक्ष से भी कई लड़के पहुंच गए. वहां मारपीट हो गई. इस बीच  युवक ने तमंचा से  राउंड फायर किए. जिससे भगदड़ मच गई. किसी ने झगड़े का वीडियो बना लिया.  दिन पहले ही वीडियो वायरल कर दिया. जो पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस छानबीन कर रही है. इंस्पेक्टर अमित पांडे का कहना है,  वीडियो झगड़े का मिला है. जिसमें फायरिंग की आवाज आ रही है.

 गमछों से कातिल की तलाश, केस

झील गौटिया के मजदूर हरिओम पटेल हत्या कांड में कैंट पुलिस को दूसरे दिन भी कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस अब  रंग के मिले  गमछों के माध्यम से ही कातिल की तलाश में जुटी है.  मृतक की मां बिंद्रावती ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. कातिल  नहीं  से  थे.

कैंट थाना क्षेत्र के गांव कांधरपुर में झील गौटिया निवासी हरिओम पटेल का  कांधरपुर में  खाली प्लाट में शव मिला था. उसके हाथ-पैर गमछा से बंधे थे. वहीं पास में  तीसरा गमछा पड़ा था. हरिओम के मुंह से खून बह रहा था. शहर पर कई जगह घाव थे. उसे सिर में अंदूरी गहरी चोट लगी थी. जिसकी वजह से मौत हुई थी. वहां मौका मुआयना से प्रतीत हुआ कातिल  नहीं  से  थे. जिन्होंने हरिओम के हाथ-पांव बांधकर मारपीट की.  मां बिंद्रावती ने पुलिस को तहरीर दी. उनका बेटा हरिओम आंशिक रूप से मानसिक मंदित था. वह  रात खाना खाकर घर से निकला था.दुकान पर मजदूरी करता था. इंस्पेक्टर कैंट जेएन पांडेय का कहना है, हरिओम की मां की ओर से अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story