उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नैनीताल रोड पर की अल सुबह भीषण हादसा हो गया. सामने से आ रहे वाहन को बचाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर डाल दी गई रेत के ढेर पर चढ़ गई. जिससे ट्रॉली से उछलकर दो मजदूर सड़क पर जा गिरे और सामने से आ रहा वाहन उन्हें रौंदते हुए निकला गया. दोनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं ट्रॉली पर सवार तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए.
थाना देवरनिया के गांव वसुधारा निवासी दिनेश ने बताया कि गांव के जोगिंदर, संजीव, शिवम, भूपेंद्र और ट्रैक्टर चालक कृष्ण पाल भट्टे से ईंटें भरकर बहेड़ी की ओर जा रहे थे. सुबह चार बजे का समय था. बहेड़ी क्षेत्र के अदलपुर गांव के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. ट्रैक्टर पर बैठे जोगिंदर (25) और संजीव () की मौके पर मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक कृष्ण गोपाल, शिवम और भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कृष्ण गोपाल ने अपने मोबाइल से परिवार व पुलिस को बताया. एंबुलेंस से कृष्ण गोपाल, शिवम और भूपेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भैया दूज के दिन ही हादसे की सूचना मिलते ही पांचों परिवारों में कोहराम मच गया.
जोगिंदर की तीन साल पहले ही हुई थी शादी मरने वाले श्रमिक जोगिंदर की शादी तीन साल पहले नीलम से हुई थी. पोस्टमार्टम हाउस पर नीलम का रो-रोककर बुरा हाल था. बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी का कहना है कि हादसे में दो श्रमिकों की मौत हुई है. तीन अन्य घायल हुए हैं. किस वाहन की टक्कर लगी है, उसकी तलाश में टीम लगी है.
पर्व पर भाई की राह ताकती रह गई प्रियंका
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से संजीव और जोंगेन्द्र की मौत के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया. संजीव की इकलौती बहन भैयादूज पर राह तकती रह गई. वह एक दिन पहले से ही भैया दूज की तैयारी में लगी हुई थी.
मृतक जोगेन्द्र के परिवार में पिता खेती का काम देखते है माता घर संभालती है उसके दो भाई दिनेश और कृष्ण पाल है तीनो में जोगेंद्र मझला भाई था. जबकि संजीव के पिता की बचपन मे ही मौत हो चुकी है. उसके घर मे एक भाई अनुज और एकमात्र बहन प्रियंका है. दोनों भाई मेहनत मजदूरी कर परिवार को चला रहे थे उनके कांधो पर बहन की शादी की जिम्मेदारी भी थी. से ही संजीव की बहन भैया दूज की तैयारी में जुटी थी. भाई से आशीर्वाद लेने व मुंह मीठा करने के लिये मिठाई भी लाई थी.
नगर पालिका के नाला निर्माण को आई थी रेत
कान्हा गौशाला के पास नगर पालिका का नाला निर्माण चल रहा है. इसके निर्माण के लिए रेत-बजरी व अन्य सामग्री लाकर रोड पर ही डाल दी गई है. करीब आधा रोड तक यह सामग्री फैली पड़ी है. हुआ हादसा इसी की वजह से हुआ. सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में रेत के ढेर पर चढ़कर ट्रॉली पलट गई और दो लोगों की जान चली गई. आसपास के लोगों का कहना है कि इस रेत पर फिसलकर कई बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं. नगर पालिका में शिकायत के बावजूद किसी ने भी अब तक ध्यान नहीं दिया और इतना बढ़ा हादसा हो गया.
बरेली न्यूज़ डेस्क