Samachar Nama
×

Bareilly  जेल में वीडियो बनाने वाले शूटर पर केस

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  शाहजहांपुर के ठेकेदार राजेश की हत्या को अंजाम देने वाले शूटर मेरठ में थाना टीपीनगर की ईश कॉलोनी निवासी आसिफ खान के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. यह रिपोर्ट केंद्रीय कारागार के जेलर विजय कुमार राय की ओर से लिखाई गई है.

शाहजहांपुर में दो दिसंबर 19 को पीडब्ल्यूडी ऑफिस में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला शूटर आसिफ खान इन दिनों केंद्रीय कारागार बरेली में बंद है. सात  को जेल से आसिफ को पेशी पर शाहजहांपुर जिला न्यायालय भेजा गया था और शाम करीब सवा चार बजे उसके वापस जेल में दाखिल कर दिया गया. इसके बाद 11  को आसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इंस्टाग्राम पर आसिफ ने लाइव आकर यह वीडियो बनाया था, जिसमें वह स्वर्ग में मौज लेने और जल्दी आने की बात कह रहा थ. यह वीडियो सामने आने के बाद ठेकेदार राकेश यादव के परिजन तक पहुंचा तो उन लोगों ने खुद को खतरा बताकर शाहजहांपुर पुलिस से शिकायत की. जब केंद्रीय कारागार में बंद आसिफ का वीडियो वायरल होने की बात खुली तो हड़कंप मचा.

शूटर पर रिपोर्ट, स्टाफ को बचाया, उठ रहे जेल प्रशासन पर सवाल

इस पूरे घटनाक्रम में यह साफ हो चुका है कि जेल स्टाफ की मदद के लिए आसिफ को मोबाइल नहीं मिल सकता. इसके चलते ही तीन जेल वार्डर रवि शंकर द्विवेदी, हंसजीव शर्मा और गोपाल पांडेय को सस्पेंड कर दिया. ड्यूटी पर तैनात डिप्टी जेलर किशन सिंह वल्दिया को मुख्यालय अटैच कर दिया गया और जेलर विजय राय व नीरज कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया गया. मगर रिपोर्ट में जेल के किसी भी स्टाफ को नामजद न करके उन्हें बचा दिया गया है. इससे जेल प्रशासन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story