
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क तीन गांव के चार घरों में डकैती व चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने पंखिया गिरोह के छह बदमाशों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए बदमाशों से कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुए. पुलिस ने जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है.
फरीदपुर में रामगंगा खादर के अमरेख, धीरपुर और बेहरा गांव में रात बदमाशों ने चार घरों में वारदातों का अंजाम दिया. धीरपुर गांव के सुरेंद्र के घर में बदमाशों ने पूरे परिवार को कमरे में बंद करके दोनाली बंदूक, सोने व चांदी के गहने चोरी कर लिए. पड़ोस के गांव बेहरा के राजवीर के घर के ताले तोड़कर कुंडल, बेसर, पायल व 40000 की नकदी चोरी कर ली. राजवीर के पड़ोसी रामवीर के घर में बदमाशों ने उनकी पत्नी मीरा की कनपटी पर बंदूक रखकर लाखों के गहने और 9000 की नकदी चोरी कर ली.
ऊधर, अमरेख गांव में जगदीश के घर में ताला तोड़कर जेबरात और तीन हजार की नकदी लूट ली.पुलिस ने दो वारदातों का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. पुलिस की पहली जांच में वारदातों में पंखिया गिरोह के शामिल होने का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने देर रात तक दबिश देकर छह पंखिया गिरोह के बदमाशों को हिरासत ने लिया.
पांच लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
आंवला. दुकान से घर लौट रहे व्यक्ति को दबंगों ने घेरकर पीट दिया. मामले में पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. थाना बिशारतगंज के गांव मिलक बहादुर गंज के कमल वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह दुकान से घर लौट रहे थे, तभी गांव के रामौतार, दिनेश, आकाश, वेदपाल और रामदास ने रास्ते में रोककर पीटा.
बरेली न्यूज़ डेस्क