
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क आईजी डॉ. राकेश सिंह ने परिक्षेत्र के जनपद कप्तानों के साथ अपराध नियंत्रण को गोष्ठी की. जिसमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के कप्तान मौजूद रहे. सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए. सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों का भी प्राथमिक तौर पर निस्तारण किया जाए.
आईजी ने गोष्ठी में कहा, आपराधिक प्रकरण, निरोधात्मक कार्यवाही, विवेचना निस्तारण, वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी, गुण्डा अधिनियम, एनएसए, धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी, डकैती, लूट, हत्या नकबजनी के अपराध, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न संबंधी मामलों में पीड़ितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लंबित प्रकरण, आईजीआरएस, सोशल मीडिया, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की कार्रवाई प्राथमिक के तौर पर सुनिश्चित कराएं. परिवार परामर्श केंद्र में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, मिशन शक्ति के अन्तर्गत स्थापित महिला हेल्पडेस्क के क्रियान्वयन, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर हेल्प-डेस्क के क्रियान्वयन व त्योहारों के सकुशल संपन्न कराने आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गई. जनपदों में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
बरेली न्यूज़ डेस्क