उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने की समीक्षा बैठक में लापरवाही और मनमानी पर फटकार लगाई थी. बरेली के मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को एक माह में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. वहां से लौटे मुख्य अभियंता रणविजय सिंह व अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र ने अलग-अलग बैठकें कर एक्सईएन, एसडीओ व जेई को जमकर क्लास लगाई.
चेयरमैन की सख्मी का असर देखने को मिला. देर शाम मुख्य अभियंता ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई. 15 तक बिजनेस प्लान व योजना संबंधी लंबित विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए. उपखंड अधिकारियों को तैनाती स्थान पर रहने और प्रत्येक एसडीओ को तीन-तीन फीडर चेक कर राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए.
ट्रांसफार्मर खराब होने पर होंगे जेई होंगे जिम्मेदार
मुख्य अभियंता बरेली जोन ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर अवर अभियंता (जेई) और संबंधित लाइनमैन जिम्मेदार होंगे. उनसे क्षतिपूर्ति कराई जाएगी. उन्होंने बिजली सप्लाई सुधार पर जोर देते हुए कहा कटौती से पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा.
...तो खंभे में टांग दी केबल
सुभाष नगर विद्युत उपकेंद्र से करगैना चौकी तक 11 केवी का पीले मोटा बंच केबल खंभे में टांग दिया गया. उपखंड अधिकारी अभिषेक कपासिया ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए गड्ढा खोदा जाना था, इसकी अनुमति न मिलने के कारण मजबूरन केबल को सीमेंट के खंभे में टांगा गया.
बरेली न्यूज़ डेस्क

