Bareli पिटाई से आहत युवक फंदे से लटका, परिजनों ने लगाया हत्या करके शव लटकाने का आरोप

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क फोन पर बात करते देख बौखलाए युवक ने पत्नी को पीट दिया. पत्नी मायके पहुंची तो मायके वालों ने युवक को बेरहमी से पीटा. ससुराल वालों की पिटाई से आहत युवक ने फंदे पर लटक कर जान दे दी.
भुता के फैजनगर निवासी अय्यूब ने तीन साल पहले पड़ोस की युवती से विवाह किया था. मृतक के फुफेरे भाई रिजवान ने बताया कि अय्यूब की पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी. इस कारण दोनों में झगड़ा होता था. भी दंपति के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद उसकी पत्नी रोते हुए अपने मायके पहुंच गई. मायके वाले लाठी-डंडे लेकर युवक के घर में घुस आए. उन्होंने युवक को बेरहमी से पीटा. जब इसकी जानकारी मृतक के भाई को हुई तो वह झगड़ा शांत कराने पहुंचे. कमरे में अय्यूब की लाश देखकर उनके होश उड़ गये.
परिजनों ने लगाया हत्या करके शव लटकाने का आरोप
मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक की हत्या की आशंका जताई है. वहीं पत्नी ने आत्महत्या करने की बात कही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने युवक की पत्नी की फोन पर बात अज्ञात व्यक्ति से बात होने का आरोप लगाया.
मौत के कारणों को जानने के लिए युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसकी पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल तलब की गई है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. - राजेश बाबू मिश्रा, भुता इंस्पेक्टर
बरेली न्यूज़ डेस्क