Samachar Nama
×

Bareli  सौरभ और विराट बने जीत के नायक

Bareli  सौरभ और विराट बने जीत के नायक
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   भवम क्लब ने रतीश गुप्ता (पिकलू) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भानु प्रताप सिंह क्लब को चार विकेट और जमुना क्लब ने जय सेल्स वारियर को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया. भवम क्लब के विराट जायसवाल (57 रन नाबाद, दो चौके, पांच छक्के) और जमुना क्लब के सौरभ सिंह (102 रन नाबाद, पांच चौके, नौ छक्के) ने शानदार पारी खेली.

 डीएवी कॉलेज मैदान पर पहले मैच में भानु प्रताप सिंह क्लब ने 144 रन (सचिन तिवारी 47, देवांश पाठक 25, शुभम गुप्ता 18, अखिल कश्यप 16, शुभ शर्मा 2/25, उदय प्रताप सिंह 2/32) बनाए. जवाब में भवम क्लब ने छह विकेट पर 146 रन (विराट जायसवाल 57 नाबाद, राघवेंद्र राय 41, अथर्व प्रजापति 35, शुभम गुप्ता 2/19) बना लिए. पूर्व सभासद विजय मेहरोत्रा ने विराट जायसवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.
दूसरे मैच में जय सेल्स वारियर ने 180 रन (तेजस्व मिश्र 51 नाबाद, प्रांजल पांडेय 35, कुलदीप मिश्र 28 अविजित, सचिन पाल 26, अनुज शर्मा 2/10, आदेश शर्मा 2/25) बनाए. जवाब में जमुना क्लब ने चार विकेट पर 183 रन ( सौरभ सिंह 102 नाबाद, राहुल निषाद 37, गुलशन वर्मा 21, अभिनय मिश्र 2/36) बना लिए. वरिष्ठ खिलाड़ी रतन श्रीवास्तव ने सौरभ सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया.

कैंसर मरीजों को भावनात्मक सहयोग जरूरी
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर लोकमान्य तिलक शास्त्रत्तर्थ सभागार में  कैंसर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि इस बीमारी के प्रति जागरूकता के साथ मरीज को भावनात्मक सहयोग की बहुत आवश्यकता होती है. इस अवसर पर डॉ. मीरा पाल, डॉ. देव कुमार यादव, डॉ. सौमित्र साहा, डॉ. सोनिया तिवारी आदि मौजूद रहीं.

बरेली न्यूज़ डेस्क
 

Share this story