Samachar Nama
×

Bareli  महिला से मारपीट, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

DARBHANGA  मारपीट एवं राशि छिनतई करने का लगाया आरोप
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सुभाषनगर के मोहल्ला नेकपुर की रहने वाली कमलजीत पत्नी प्रदीप कुमार ने मोहल्ले के साथ चुन्नू, अभय, नन्नू और सुधीर पर मारपीट का आरोप लगाया है. कमलजीत का आरोप है, वह रात को अपने दरवाजे पर खड़ी थीं, तभी चून्नू आदि चारों आए. कहा, सूरज कहा है. मैंने सूरज को बुला लिया. सूरज जैसे ही आया, उसे चुन्नू, नन्नू, अभय और सुधीर मारने पीटने लगे. जब मैंने बीच कराया तो उन पर भी हमला कर दिया. कोई धारदार वस्तु से मारी. पुलिस ने चुन्नू, अभय, नन्नू और सुधीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
धोखाधड़ी कर हड़पे 10.50 लाख, मांगने पर धमकी


भोजीपुरा के डहिया निवासी रहमत खां ने प्रेमनगर थाने में पिपरिया रामदयाल पंचदौरा कला के मोहम्मद नवी व्यस्क, शब्बर खां, सूरत व एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. रहमत का आरोप है,  में मोहम्मद नवी आदि ने जमीन खरीदने के नाम पर उसने 10.50 लाख रुपये उधार लिये और छह महीने में लौटाने को कहा. आरोपियों ने पैसे लौटाने के बहाने एमबी इंटर कॉलेज के पास बुलाकर उनसे गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की.
गली में खड़े होने को लेकर मारपीट
सुभाषनगर इटौआ सुखदेवपुर निवासी प्रदीप कुमार के साथ यहीं के राहुल, शिवा, अभिषेक और राजवीर ने मारपीट की. आरोप है, प्रदीप अपने दरबाजे के सामने खड़ा था, तभी राहुल, शिवा, अभिषेक और राजवीर टहलते हुए आ पहुंचे. प्रदीप से गाली गलौज करने लगे. विरोध पर उसके साथ मारपीट की. शोर सुनकर प्रदीप के पापा रामलाल, चाचा दाताराम और मां धनदेवी पहुंचीं तो राहुल आदि ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावार राहुल,शिवा, अभिषेक, राजवीर आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.


बरेली न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags