Samachar Nama
×

Bareli  गर्भवतियों की एचआईवी-सिफलिस की जांच नहीं हुई
 

Motihari एचआईवी एड्स जागरूकता को निकाली रैली निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे अवनीश


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग में बड़ी लापरवाही पकड़ी गई है. अगस्त माह में यूनीसेफ की फीडबैक रिपोर्ट में पता चला है कि जिले में चार स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एचआईवी-सिफलिस जांच ही नहीं हुई. यूनिसेफ की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. सीएमओ ने चारों स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है. साथ ही कार्य में सुधार की चेतावनी भी दी है.

शासन की निर्देशानुसार, स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी गर्भवतियों की एचआईवी और सिफलिस की जांच अनिवार्य है. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों को जांच किट भी समय-समय पर मुहैया कराई जाती है. बीते अगस्त माह में यूनीसेफ ने स्वास्थ्य केंद्रों की मॉनिटरिंग की और वहां गर्भवतियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी की. यूनिसेफ की रिपोर्ट से पता चला है कि चार स्वास्थ्य केंद्र ऐसे थे जहां गर्भवती महिलाओं की एचआईवी और सिफलिस जांच शून्य है. बिथरी, क्यारा, मझगवां सीएचसी और बाकरगंज यूपीएचसी पर गर्भवती महिलाओं की सिफलिस जांच ही नही हुई. इसी तरफ एचआईवी की जांच भी बिथरी, मझगवां सीएचसी और बाकरगंज यूपीएचसी पर शून्य रही. यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है. फीडबैक रिपोर्ट के बाद सीएमओ डॉक्टर सुदेश कुमारी ने लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए चारों स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों को पत्र भेजकर सुधार करने को कहा है.
पौधे की छंटाई करने पर तोड़ा दांत, केस
पौधे की छंटाई करने के विरोध पर मोहल्ले के लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दांत तोड़ दिया. इस मामले में तीन आरोपियों पर बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
राजनगर निवासी शिवरतन सिंह यादव का कहना है कि  रात करीब साढ़े आठ बजे वह विजय चायवाले के पास खड़े थे. इसी दौरान सड़क किनारे लगाए गए अकौआ के पौधे की छंटाई करने को लेकर मोहल्ले के ही सुनील, उसकी पत्नी और बेटा कृष्णा ने उन पर हमला कर दिया. मारपीट कर आरोपियों ने उनका दांत तोड़ दिया. आसपास के लोगों ने बचाया. शिवरतन की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि देर शाम तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story