Samachar Nama
×

Bareilly  लापता युवक की हत्या कर खाली प्लॉट में फेंका शव

Indore में अगवा कर सिर कुचलकर युवक की हत्या, हाथ-पैर बांध फेंका शव

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कैंट थाना क्षेत्र के गांव झील गौटिया में 30 वर्षीय हरिओम पुत्र शिव कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हरिओम रात से ही लापता था. खाली प्लॉट में उसका शव पड़ा मिला. गमछे से उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. मुंह से खून निकल रहा था. सूचना पर कैंट पुलिस और फॉरेंसिक टीम वहां पहुंचीं. जांच- पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

झील गौटिया निवासी मृतक हरिओम के ताऊ वीरपाल ने बताया कि  रात वह खाना खाकर घर से निकला था. काफी देर तक वापस न लौटने पर उसे काफी तलाश की गई. तभी देर रात में सूचना मिली कि किसी युवक का शव पड़ा मिला है.  भाजपा नेता की कोठी के पीछे प्लॉट में गमछे से हाथ-पैर बंधे हुए हैं. परिवार के लोग पहुंचे तो हरिओम के शव के रूप में शिनाख्त की. परिवार के लोगों का आरोप है कि हाथ-पैर बांधकर मारा गया है. जैसे नाक और मुंह बंद दिया हो, ताकि दम घुट गया हो. उसके मुंह से खून निकल रहा था. शर्ट के बटन भी पूरी तरह से खुले थे. मौके से  चप्पल भी मिली है. हत्या में  ही रंग के  गमछे प्रयोग किए गए हैं. लाल रंग के गमछों से हाथ-पैर बांधे गए.  गमछा शव के पास पड़ा था. इस संबंध में कैंट इंस्पेक्टर जयनारायण पांडेय का कहना है कि मामले की जांच को टीम लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा. परिवार ने शाम तक तहरीर नहीं दी थी.

कार्यदायी एजेंसी को नोटिस किया जारी

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए शी लाउंज के संचालन करने वाली एजेंसी की लापरवाही सामने आई है. स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से एजेंसी को नोटिस जारी किया है. बंद शी लाउंज और वहां जो सुविधाएं दी जानी थी उनकी व्यवस्था न करने पर कार्रवाई की जा रही है. एसीईओ एसके यादव का कहना है कि जो भी एजेंसी काम में लापरवाही या अनदेखी करती है उसको को नोटिस जारी किया जाता है. प्रोजेक्ट का संचालन नियमानुसार नहीं होता है तो ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जाती है.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story