Samachar Nama
×

Bareilly  बुजुर्ग का शव रखकर स्टेडियम रोड पर लगाया जाम, हंगामा

Aligarh  चंडौस में सम्पत्ति के लिए बेटे व साले ने अधेड़ को गला रेतकर मार डाला,गांव बाहरपुर का मामला, शव खेत में फेंका, पुलिस ने दोनों आरोपी किए गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मॉडल टाउन में चारदीवारी पर फाइबर लगाने के दौरान समुदाय विशेष के पड़ोसियों से हुए झगड़े के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. मगर  मृतक के परिवार वालों ने उनका शव स्टेडियम रोड पर रखकर गिरफ्तारी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया. एसपी सिटी मानुष पारीक उन्हें समझाकर शांत कराया.

स्टेडियम रोड स्थित नीलकंठ कॉलोनी में रहने वाले हरवंश लाल अपने घर की चारदीवारी पर फाइबर सीट लगा रहे थे. इसको लेकर पड़ोस में रहने वाले समुदाय विशेष के पड़ोसी सगीर अहमद और उसके बेटे इमरान से विवाद शुरू हो गया था. झगड़े के दौरान ही बुजुर्ग हरवंश लाल की तबियत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़े. परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तूल पकड़ने लगा तो पुलिस ने सगीर अहमद और उसके बेटे इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

इधर,  पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने शव को स्टेडियम रोड पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर जमकर नारेबाजी की. मामले की जानकारी मिलने पर बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे लोगों को समझाकर जाम खुलवाने लगे लेकिन वे सब गिरफ्तारी की मांग कर अड़े रहे. कुछ ही देर में एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की तो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे. एसपी सिटी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर उन लोगों को शांत किया.

परिजन बोले- क्या जुल्म झेलने को कश्मीर से भागे

हंगामे के दोरान हरवंश लाल के परिजन ने कहा कि कश्मीर में होने वाले अत्याचार से परेशान होकर उनका परिवार वहां से विस्थापित होकर यहां आया था. मगर यहां भी समुदाय विशेष के लोगों का जुल्म झेलना पड़ा रहा था. आरोपी अपने घर में मांस पकाते थे, उसकी बदबू रोकने के लिए फाइबर सीट लगा रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी सगीर अहमद और उसका बेटा इमरान समेत परिवार के सभी लोग फरार हो गए हैं. उनके घर में ताला लगा हुआ है. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की तलाश कराई जा रही है.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story