Samachar Nama
×

Bareilly  चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

Sikar सिगरेट लेने के बहाने दुकानदार को पीटा:आंखों में मिर्च पाउडर फेंका,जान से मारने की धमकी दी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लालापुर क्षेत्र में  के दिन क्षेत्र के छतहरा गांव में एक युवक को पेड़ में बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ तो इलाके में सनसनी फैल गई . वायरल वीडियो पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचा तो स्थानीय पुलिस ने भी तेजी दिखाई और मौके पर पहुंच पीड़ित युवक समेत तीन आरोपियों को उठा ले आई और विधिक कार्रवाई की .

लालापुर थाना क्षेत्र के छतहरा गांव स्थित मुसहर बस्ती में  बारा थाना क्षेत्र के खड़ेसर गांव का नेबू लाल पुत्र सिपाही लाल जो मुसहर है किसी रिश्तेदार के यहां छतहरा मुसहर बस्ती में आया था . बताया जाता है कि नेबु लाल मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त भी है. गांव पहुंचते ही उसे गांव के लोग चोर चोर कह दौड़ा लिए और पहाड़ी पर ले जाकर पेड़ में बांध कर चोरी करने के शक में उसे डंडों से पीटने लगे. उस पर चोरी करने वाले अन्य साथियों का भी नाम पूछा जाता रहा और डंडे बरसते रहे. मौके पर लगी भीड़ भी अपना हाथ साफ करती रही . उक्त घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया तो क्षेत्र सहित पुलिस अधिकारियों तक घटना की जानकारी पहुंच गई . घटना का संज्ञान लेते हुए डीसीपी यमुना नगर विवेक चंद्र यादव ने भी अपना बयान जारी कर सक्रियता दिखाई. डीसीपी के आदेश परआरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की.

फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश

स्थानीय थानाक्षेत्र के कोतारी गांव में एक विवाहिता की लाश घर के अंदर फंदे से लटकी पाई गई. मृतका के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं विवाहिता की मां ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फूलपुर के दुर्रवा गांव निवासी रेनू विश्वकर्मा पुत्री स्व. तुलसीराम विश्वकर्मा की शादी तीन वर्ष पूर्व झूंसी के कोतारी गांव के सुनील विश्वकर्मा पुत्र शिवपूजन विश्वकर्मा से हुई थी. रेनू की मां शोभा देवी ने लिखित शिकायत की है कि उसकी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वाले परेशान करते थे.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags