
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कुदेशिया पुल के पास गंभीर हालत में मिले जिम संचालक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. उसके परिजन ने एक युवक और दो युवतियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इज्जतनगर में लक्ष्मीपुर गौंटिया निवासी प्रेम (45) सैदपुर हॉकिंस में प्रेम हेल्थ क्लब नाम से जिम चलाते थे. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उनके बड़े भाई पितांबर ने बताया कि रात जिम बंद करने के बाद प्रेम घर नहीं पहुंचा. छोटे भाई राजकुमार ने रात दस बजे फोन किया तो थोड़ी देर में आने की बात कही और फोन स्विच ऑफ हो गया. इस दौरान पीछे से शोरशराबा व महिलाओं की आवाजें आ रही थीं. सुबह करीब छह बजे पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि प्रेम कुदेशिया पुल के पास घायल मिला है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्रेम की मौत हो गई. पितांबर के मुताबिक एक युवक और दो युवतियों ने प्रेम की हत्या की है. इस बारे में प्रेम ने उन्हें बताया था. उनका कहना है कि इन लोगों से कुछ दिन पहले प्रेम की कहासुनी हुई थी, जिसके चलते सप्ताह भर पहले उसे हत्या की धमकी दी गई थी. प्रेम के परिवार वालों के मुताबिक उनकी बाइक और मोबाइल भी गायब है. उन्होंने आरोप लगाया कि वारदात के बाद उनका मोबाइल और बाइक जान बूझकर गायब की गई है.
पुलिस ने बताया हादसा
पीआरवी के सिपाही सौरभ ने प्रेम को अस्पताल में भर्ती कराया था. इस दौरान प्रेम ने एक्सीडेंट होने की बात कही लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं बता सका. इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में एक्सीडेंट जैसी चोटें मिली हैं. कोई धारदार या भारी वस्तु की चोट नहीं है. जांघ की हड्डी टूटी मिली है. संभव है कि पुल से गिरने की वजह से उसे चोट लगी हो. अभी तहरीर नहीं मिली है.
बरेली न्यूज़ डेस्क