उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान दो दोस्त किसी बात को लेकर भिड़ गए. युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई गई है. नैनी के लोकपुर इलाके में रहने वाले शिवम शर्मा (29) पुत्र राजेंद्र कुमार शर्मा और उनके दोस्त अरैल घाट पर एक परिचित के अंतिम सस्कार में शामिल होने गए थे. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद शिवम के दोस्त ने चाकू से उसके गले पर हमला कर दिया. शिवम लहूलुहान होकर गिर गया. लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. देर रात शिवम की मां ने नैनी कोतवाली में शिवम के दो दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है. इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि मामूली बात पर झगड़ा हुआ है. तलाश की जा रही है.
रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार
कोचिंग संचालक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में जार्जटाउन पुलिस ने दो आरोपियों राहुल सिंह परिहार उर्फ स्वाभिमान निवासी लालापुर और बादल सिंह निवासी खुटहन, जौनपुर को हाशिमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल के खिलाफ चार और बादल सिंह पर तीन मुकदमे हैं. 11 को टैगोर टाउन स्थित कोचिंग में आरोपियों ने मारपीट की. एक करोड़ रंगदारी मांगी थी. कोचिंग संचालक विवेक की तहरीर राहुल, बादल, प्रवीण शुक्ला, सौरव तिवारी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
बरेली न्यूज़ डेस्क