उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बेटे की शादी के कार्ड बांटने आए पिता की हादसे में मौत हो गयी. कानपुर आगरा हाइवे पार करते समय हुए हादसे की जानकारी परिजनों को मिली तो शादी वाले घर में कोहराम मच गया. बेटे की शादी 18 को होनी है.
कानपुर के रतनपुर के रहने वाले एलआईसी एजेंट रामनरेश के बेटे धीरज की 18 को शादी होनी है. रामनरेश बेटे की शादी के कार्ड बांटने बांटने इकदिल क्षेत्र के गांव कुशवाहा बादशाहपुर में रहने वाली बहन की बेटी के घर को आये थे. वह शादी का कार्ड देने के बाद रात को रिश्तेदार के घर ही रुक गये. की दोपहर में वह कानपुर जाने के लिये घर से निकले और दूसरी साइड में जाने के लिये कानपुर आगरा हाइवे पार करने लगे. इसी दौरान वह किसी वाहन की चपेट में आ गये. टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला. पुलिस ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो शादी वाले घर में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिवार के लोग यहां पहुंचे. बेटे पंकज ने बताया कि पिता जी भाई की शादी के कार्ड बांटने घर से निकले थे. हम लोग उनके लौटने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन क्या पता था कि उनका शव लेकर जाना पड़ेगा.
बाइक सवार की टक्कर से महिला की मौत
हाईवे पार करते समय देर शाम थाना जसवंतनगर क्षेत्र में महिला की हादसे में मौत हो गई. नगला कनहीं में रहने वाले मनोहर सिंह की पत्नी लाडो हाइवे पार कर रही थीं तभी बाइक से तेज टक्कर हो गई. इससे गंभीर घायल महिला को अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा.
बरेली न्यूज़ डेस्क

