
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पुराना शहर में डेयरी संचालित करने वाले दबंगों ने बम से उड़ाने की धमकी देकर 60 लाख रुपये की रंगदारी वसूली और अब 20 लाख रुपये फिर मांग रहे हैं. पीड़ित ने आरोपियों को रकम देने का वीडियो पुलिस को सौंपते हुए भूमाफिया आरिफ समेत सात लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
बारादरी के मोहल्ला रोहली टोला निवासी आतिर अली खां ने पुलिस को बताया कि घेर जाफर खां में 891 वर्गगज उनकी पैतृक जमीन है, जिसमें कुछ हिस्सा वक्फ दादलाही भी है. इस जमीन का 470 वर्ग गज का हिस्सा वह शाकिब को बेच चुके हैं और बाकी जमीन पर उनका मालिकाना हक है. उसके गेट में उनका ताला भी लगा है. मगर सूफी टोला में रहने वाले डेयरी संचालक नसरुद्दीन, उसका बेटा मुस्तकीम उर्फ मुन्ना, भाई मोईनुद्दीन, जफर, नईमुद्दीन और बबलू दबंगई के बल पर उसे कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं. आरोपियों ने उनकी दीवार तोड़ दी है. उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रकम न देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी.
दहशत में बेच दी 470 वर्गगज जमीन: आतिर ने बताया कि दबंगों की दहशत के चलते उन्होंने 470वर्गगज जमीन शाकिब को बेच दी. कब्जा छोड़ने के बदले शाकिब और सैयद असद के जरिये उन्होंने 60 लाख रुपये आरोपियों को दिए, जिसका वीडियो भी मौजूद है. रकम लेकर आरोपियों ने एक महीने में प्लॉट खाली करने का वादा किया लेकिन मुकर गए और अब उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी फिर मांग रहे हैं.
असलहों के बल पर गेट लगाने की कोशिश: पीड़ित पक्ष का कहना है कि 27 की रात लगभग दो बजे आरोपी अपने साथियों के साथ पहुंचे और दीवार तोड़कर जबरन गेट लगाने की कोशिश की. विरोध करने पर गाली गलौज किया और असलहों से धमकाते हुए हत्या की धमकी दी. आरोपियों ने 20 लाख रुपये न मिलने तक कब्जा छोड़ने से इनकार कर दिया. उनकी जमीन से आरोपियों ने एक बक्सा भी चोरी कर लिया, जिसमें पुराने सिक्के समेत काफी कीमती सामान था.
इंस्पेक्टर समेत तीन हो चुके सस्पेंड
इस जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है. तत्कालीन बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सेटेलाइट चौकी इंचार्ज और एक सिपाही आरोपियों की मदद करने के चक्कर में सस्पेंड हो चुके हैं. मगर इस मामले में भूमिका निभाने वाला एक चौकी इंचार्ज कार्रवाई से बच गया. अब इस मामले में पीड़ित आतिर खान ने एसएसपी से शिकायत कर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि सभी आरोपियों को पुराना शहर निवासी भूमाफिया आरिफ का संरक्षण है, उसी के इशारे पर यह जमीन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.
बरेली न्यूज़ डेस्क