
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मुरादाबाद रेल मंडल के बरेली जंक्शन पर सुभाष नगर की ओर साउथ डबल स्टोरी को तीन साल पहले कंडम घोषित किया गया था. इसके बाद भी यहां प्राइवेट लोग रुपये देकर रहते थे. को तोड़ने के आदेश दिए थे. इसके बाद जर्जर डबल स्टोरी को तोड़ दिया गया.
अगर इसे तोड़ा न जाता तो यहां भी लखनऊ जैसी घटना हो सकती थी. वहीं लखनऊ में हुई घटना के बाद इज्जतनगर रेल मंडल में जर्जर रेलवे आवासों का चिन्हांकन कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई है. वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम.) इज्जतनगर ने मंडल के सभी वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (कार्य) प्रभारी को पत्र लिखते हुए एक फॉर्मेट जारी किया है. इस फॉर्मेट में सभी को अपने-अपने अनुभाग में रेलवे कॉलोनी के आवासों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर करके सुनिश्चित करने को कहा है कि कौन से आवास रहने या परित्यक्त कराने योग्य है. सभी से नियमित निरीक्षण का विवरण इंजीनियरिंग कंट्रोल को प्रोफार्मा पर भेजना सुनिश्चित करें व इसकी विस्तृत रिपोर्ट 23 सितंबर तक मांगी है.
14 रेलवे कॉलोनियां हैं बरेली में बरेली में अलग-अलग स्थानों पर रेलवे की 14 कॉलोनियां हैं. इसमें मुरादाबाद मंडल की चार, इज्जतनगर रेल मंडल की 10 कॉलोनियां हैं. इनमें भी वर्तमान में सैकड़ों आवास गिरने की स्थिति में हैं.
बरेली न्यूज़ डेस्क