Samachar Nama
×

Bareilly  अलग-अलग हादसों में  की मौत

Motihari दुघर्टना में जख्मी दूसरे युवक की भी हुई मौत,मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जनपद में अलग-अलग हादसों में  लोगों की मौत हो गई.  हादसे में पत्नी को मायके में छोड़कर वापस लौटे  बाइक सवार युवक की ट्रक की टक्कर से जहां मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से  अन्य युवक की जान चली गई. इधर  अन्य हादसे में इज्जतनगर क्षेत्र में  अन्य अधेड़ की मौत हो गई.

पहला हादसा बरेली-बदायूं रोड पर भोलापुर गांव के पास हुआ. गांव नवदिया चांढपुर के पातीराम राजपूत ने बताया कि उसके छोटे भाई खेमपाल उम्र 22 वर्ष का विवाह  माह पूर्व बिशारतगंज के लोहारी की कविता राजपूत से हुआ था.  सुबह अपनी पत्नी कविता को बाइक से मायके पहुंचाने गया था. शाम के समय वह वापस घर लौट रहा था तभी बरेली-बदायूं रोड पर भोलापुर गांव के पास तेज गति से आए ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें खेमपाल गंभीर घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा. वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.  माह पूर्व खेमपाल लोहारी गांव में बैंडबाजे के साथ दूल्हा बन कर गया था.

वहीं दूसरे हादसे में फरीदपुर चौधरी के 22 वर्षीय साजिद की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई. जबकि उसका साथी आबिद का बेटा सोहिल बाल-बाल बचा. यह घटना 30  की है. इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी के साबिर हुसैन का बेटा साजिद और स्त सोहिल एक्टिवा लेकर नगरिया कला भट्टे के पास खड़े थे. तभी  ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में आई. ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक्टिवा में टक्कर मार दी. इससे साजिद गंभीर घायल हो गया. वहीं सोहिल बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. साजिद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां   की रात में साजिद की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

इज्जतनगर क्षेत्र के छोटी बिहार निवासी 54 वर्षीय रामदास को किसी अज्ञात वाहन ने बैरियर- के पास टक्कर मार दी. रामदेई का कहना है, पति रामदास ई-रिक्शा लेकर जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. पति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां   की रात 12 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने रामदेई की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

 

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story