Samachar Nama
×

Bareilly  घर के बाहर खेल रहे तीसरी के छात्र को कुत्ते ने नोचा

जब बाबा ने ली समाधि स्थानीय लोग बताते हैं कि 100 साल पहले जब बाबा ने समाधि ली तो कुत्ता भी उनकी समाधि में कूद गया। बार-बार कुत्ते को समाधि से बाहर निकाला जाता लेकिन बार-बार वह समाधि में कूद जाता।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  घर के बाहर खेल रहे एक छात्र पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे नोंच डाला. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. बालक के चीखने पर दौड़े लोगों ने उसे कुत्ते से बचाया. आनन फानन में परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया. डाक्टरों ने गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पंजाबी कालोनी में भाजपा नेता जितेंद्र चड्डा अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका बेटा सार्थक चड्डा (8 वर्ष) कस्बे के ही एक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है.  वह दरवाजे पर खेल रहा था. इसी बीच एक आवारा कुत्ते ने हमला कर उसका चेहरा नोंच डाला. इस दौरान बच्चे की चीख सुनकर दौड़े लोगों ने उसे कुत्ते से बचाया. परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

 

कार्रवाई जेई सस्पेंड व दो कर्मियों की संविदा समाप्त

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर कामर्शियल योगेश कुमार ने  ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. इसमें ऊर्जा खपत के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर उन्होंने नाराजगी जतायी. अधिकारियों ने बताया कि कम राजस्व वसूली व विभागीय कार्यों में लापरवाही व शिकायतें मिलने पर एक जेई को सस्पेंड कर दो कर्मियों की संविदा समाप्त की गई है.

अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि लापरवाही, विद्युत संयोजन निर्गमन संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने, स्थायी विद्युत विच्छेदन संबंधी कार्यों, निजी नलकूप कनेक्शन आवेदकों के परिसर पर बिना निरीक्षण किए प्राक्कलन उपलब्ध कराने व  माह में खपत ऊर्जा के सापेक्ष कम राजस्व वसूली के चलते जेई उपकेंद्र मनपुरा आंवला सुनील कुमार को सस्पेंड किया हैं. वहीं भमोरा के 33 केवी बिजली घर में तैनात दो कर्मियों, मुकेश कुमार व राजीव शर्मा की संविदा भ्रष्टाचार व लापरवाही के कारण समाप्त की गई है. एसई ने बताया कि लापरवाही व अनियमितताओं के चलते इन्हें सेवा से हटा दिया गया.

 

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story