Samachar Nama
×

Bareli  4.5 करोड़ की सड़क बिना एनओसी खोद दी, पब्लिक ने किया विरोध 
 

Chapra में किया गया था बैठक का आयोजन : शिक्षक नियमावली के विरोध में होगा प्रदर्शन


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली विकास प्राधिकरण ने सड़कों का चौड़ीकरण कर रहा है. नकटिया से रजऊ परसपुर तक सड़क चौड़ीकरण साढ़े चार करोड़ की लागत से दो माह पहले ही कराया.  जल निगम ने इस सड़क को बिना एनओसी और अधिकारियों को सूचना दिए खोद डाला है.

इसकी सूचना जैसे ही बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को लगी तो वो टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए. बगैर एनओसी के सड़क खोदने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यदायी संस्था के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी गई है. प्रोजेक्ट मैनेजर पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिन मशीनों से सड़क खोदी गई उसको कब्जे लेकर लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
पब्लिक ने किया विरोध जल निगम के ठेकेदार ने जैसे ही सड़क की खोदाई शुरू की तभी वहां के स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरूकर दिया.
लखनऊ पहुंचा मामला, जल निगम अफसरों को फटकार बिना अनुमति सड़क खोदाई व विकास के काम में रुकावट का मामला लखनऊ तक जा पहुंचा. वहां से जल निगम के अधिकारियों को फटकार पड़ी.
दो माह पूर्व बनी सड़क बिना अनुमति के खोद दी गई. काम को रुकवा दिया गया है. मशीनें जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया है. शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है. - जोगिंदर सिंह, उपाध्यक्ष बीडीए


बरेली न्यूज़ डेस्क
 

Share this story