उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अधिवक्ता का शव घर के दूसरी मंजिल पर कमरे में फंदे पर लटका मिला. कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा. अधिवक्ता के शरीर में कई जगह गंभीर चोटे के निशान हैं. साथी अधिवक्ताओं ने हत्या करके शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है.
फरीदपुर के मोहल्ला ऊंचा के सेवानिवृत्त शिक्षक हरी बाबू जौहरी के 41 वर्षीय पुत्र यशवंत राव जौहरी तहसील में वकालत करते थे. परिजनों के मुताबिक को शाम 400 बजे यशवंत राव जौहरी अचानक घर से लापता हो गए. परिजन उन्हें दो दिन से खोज रहे थे. पड़ोसियों ने आसपास बदबू फैलने के बाद देखा कि यशवंत राव का शव उनके घर की दूसरी मंजिल पर खिड़की के सहारे फंदे पर लटका था. पड़ोसियों ने परिवार वालों को सूचना दी. बेटे का शव देखकर घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने पुलिस को बुलाया. फरीदपुर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार फिंगरप्रिंट टीम को लेकर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने यशवंत राव जौहरी का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा. घर वाले इसे आत्महत्या मान रहे हैं. मामले में उन्होंने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है.
हत्या की ओर इशारा कर रहे साक्ष्य सेवानिवृत शिक्षक हरी बाबू जौहरी का पूरा परिवार एक ही घर में रह रहा था. दूसरी मंजिल पर केवल एक कमरा बना है. उनके अधिवक्ता बेटे यशवंत राव जौहरी का शव घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में खिड़की के सहारे लटका था. दुपट्टे का एक सिरा खिड़की से बंधा हुआ था. जबकि दूसरा गले में फंदा लगा हुआ था. पैरों में गंभीर चोट से कमरे से खून बहकर बाहर आ गया था. लोगों का मानना है कि जिस स्थिति में अधिवक्ता के गले में फंदा लगा था. उससे मौत की आशंका नहीं जताई जा रही थी. शरीर में गंभीर चोटों की वजह से हत्या इसे हत्या का मामला बताया जा रहा है. अधिवक्ताओं का कहना है की शव दो दिन पुराना है. गर्मी से चारों तरफ भीषण बदबू उठ रही थी. लेकिन परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं हुई.
अधिवक्ता की मौत होने की सूचना मिलते ही तहसील बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर तमाम अधिवक्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे मौके के हालातों को देखते हुए उन्होंने कहाकि युवा अधिवक्ता यशवंत राव जौहरी ने आत्महत्या नहीं कर सकते. उनकी हत्या की गयी है. अधिवक्ताओं ने पुलिस से निष्पक्ष जांच करके हत्यारों का खुलासा करने की मांग की.
मौत के कारणों को जानने के लिए अधिवक्ता का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. - अभिषेक कुमार, फरीदपुर इंस्पेक्टर
बरेली न्यूज़ डेस्क