Samachar Nama
×

Bareli  सब्जी में छिपकली निकलने पर हंगामा
 

Bareli  सब्जी में छिपकली निकलने पर हंगामा


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मेंस हॉस्टल में गुरुवार दोपहर खाने में छिपकली निकलने पर हंगामा हो गया। छात्रों ने खाना खाने से इंकार कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पहले भी खाने में कई बार कीड़े-मकोड़े निकलते रहे हैं मगर हर बार शिकायतों को दबा दिया गया। फोटो वायरल होने के बाद भी वार्डन ने छिपकली निकलने से इनकार किया है।
गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुए जिसमें खाने में छिपकली निकली हुई नजर आ रही थी। बताया गया कि यह फोटो विश्वविद्यालय के मेंस हॉस्टल के हैं। हॉस्टल के छात्रों से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोपहर में खाने में चने आलू की सब्जी और कढ़ी बनी थी। कुछ छात्र खाना खाकर जा चुके थे जबकि लगभग 20 छात्र खाना खाने के लिए बैठे हुए थे। उसी समय एक छात्र की थाली में छिपकली निकली। छात्र छिपकली को देखकर उबकाई लेने लगा। उसने अन्य साथियों को यह बात बताई। छिपकली देखकर छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया। छात्रों ने मेस स्टाफ से अपनी नाराजगी जाहिर की। बता रहे हैं कि स्टाफ ने माफी मांग कर छात्रों से आगे कहीं और शिकायत न करने की बात कही। छात्रों ने बताया कि पहले भी खाने में कई बार कीड़े और छिपकली के अवशेष निकले हैं। मगर कभी भी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया।

सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन 
समाजवादी छात्र सभा के सैयद फरहान अली ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों से मेस के नाम पर मोटी फीस वसूली जाती है। इसके बाद भी उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन और साफ पानी नहीं मिल रहा है। यदि सुधार नहीं हुआ तो समाजवादी छात्र सभा प्रदर्शन को बाध्य होगी।

वार्डन ने किया घटना से इनकार 
इस बारे में बात करने पर मेंस हॉस्टल के वार्डन नीरज कुमार ने छिपकली निकलने की घटना से इनकार किया। उन्होंने बताया कि वह दोपहर में भी हॉस्टल गए थे मगर किसी छात्र ने उनसे शिकायत नहीं की। शाम को मीडिया का फोन आने के बाद भी वह लगभग डेढ़ घंटे तक बैठे रहे मगर कोई भी शिकायत करने नहीं आया।

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story