Samachar Nama
×

Bareli  नहीं लिया सबक, विशेष रूट न बनने से मरीजों की जान पर आफत, कोहाड़ापीर से कुतुबखाना की ओर जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक, इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों के लिए नहीं कोई योजना
 

Bareli  नहीं लिया सबक, विशेष रूट न बनने से मरीजों की जान पर आफत, कोहाड़ापीर से कुतुबखाना की ओर जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक, इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों के लिए नहीं कोई योजना


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण के दूसरे फेज का निर्माण शुरू हो गया है.  कोहाड़ापीर चौराहे के पास कुतुबखाना चौराहे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कम कर दिया गया. बाइक, स्कूटी जैसे वाहन ही निकाले जा रहे हैं, जबकि थ्री और फोर व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया है.

वहीं एक बार फिर मरीजों की जान पर आफत आ गई है. पहले सिविल लाइंस की ओर से एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहन निकलने में खासी परेशानी हुई थी. अब कोहाड़ापीर की ओर से समस्या आएगी. इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को निकालने के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है.
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1307 मीटर लंबे फ्लाईओवर को जून 2023 पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कोतवाली से घंटाघर तक पाइलिंग पूरी करते हुए दो दिन पूर्व कोहाड़ापीर मार्ग की ओर से काम शुरू करा दिया गया.
मिट्टी के सैंपल जांच को भेजे
पिलर और फाउंडेशन का निर्माण करने से पहले मिट्टी के सैंपल जांच को लैब भेजे गए हैं. वहां से रिपोर्ट आते की काम तेजी से शुरू होगा. अभी जिला अस्पताल, चौपला, जिला पंचायत व कुतुबखाना बाजार जाने वाले चार पहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
कुतुबखाना व चौपला की ओर नहीं एसे आ सकेंगे वाहन
कोतवाली से घंटाघर के बाद अब कोहाड़ापीर की ओर से फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया है. वहां पानी की लाइनें शिफ्ट करने और पाइलिंग के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. अब कुतुबखाना व चौपला की ओर सीधे वाहन नहीं आ सकेंगे. वाहनों को सूद धर्मकांटा प्रेमनगर से मूर्ति नर्सिंग होम चौराहा होकर ईंट पजाया चौराहा व साहू गोपीनाथ होकर सिकलापुर से निकालने का प्लान ट्रैफिक पुलिस ने बनाया है. फिलहाल आवश्यक सेवाओं (एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) के लिए कोई विशेष रूट नहीं तय है. आम राहगीरों के साथ ही एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड को भी उसी मार्ग से गुजारने की तैयारी है. फिलहाल यहां अभी से जाम लगना शुरू हो गया है.


बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story