Samachar Nama
×

Bareli  मंडल में लंपी की छाई दहशत, 7.50 लाख गोवंश को लगेगा सुरक्षा टीका
 

Alwar भिवाड़ी के बूढ़ी बावल गौशाला में लंपी संक्रमण से गाये सुरक्षित


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  प्रदेश के पूर्वी जिलों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है. लंपी की रोकथाम को बरेली मंडल में प्रशासन व पशुपालन विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बरेली मंडल के चारों जिलों में करीब 7.50 लाख गोवंश को लंपी रोधी वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.
दो लाख से अधिक गोवंश को लंपी रोधी टीका लग चुका है. वहीं, खीरी में 3.91 लाख पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है. इस वर्ष अब तक जिले में लंपी के 16 मामले आ चुके हैं. पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. आईवीआरआई ने लंपी से बचाव की एडवाइजरी जारी की है.
बॉर्डर क्रॉस कर पशुओं की आवाजाही न हो धर्मपाल


लंपी को लेकर  पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला के तहसील सभागार में  समीक्षा की. एडी पशुपालन से मंडल में लंपीरोधी टीकाकरण और संदिग्ध केस के बारे में जानकारी की. गोशालाओं में नियमित फागिंग के आदेश दिए. तहसील स्तर पर पशुओं की बॉर्डर क्रॉस आवाजाही पर नजर रखने के लिए एसडीएम व सीओ की जिम्मेदारी तय की.
लंपी की सूचना देने को नंबर जारी
लंपी की निगरानी का जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित बना है. लंपी ग्रस्त संदिग्ध पशु की सूचना 9935826035 पर दे सकते हैं.
लखीमपुर खीरी
बदायूं
लंपी स्किन डिजीज को लेकर मिशन मोड में टीकाकरण किया जा रहा है. बार्डर पर पशुओं की आवाजाही की निगरानी बढ़ा दी गई है. पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है. अब तक 51 हजार गोवंश को टीका लग चुका है. - डा. मेघ श्याम, सीवीओ
लंपी के अब तक 16 केस आए हैं. इनमें आठ गोवंश आइशोलेट हैं. 1.17 लाख पशुओं को टीका लग चुका है. सीवीओ डॉ. सोमदेव ने बताया कि 3.91 लाख टीकाकरण का लक्ष्य है. 1.43 लाख डोज वैक्सीन मिली थी.
पशुपालन विभाग ने 2.50 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन मंगाई है. पहले चरण में गोशालाओं में वैक्सीन लगी है. अलग-अलग जगह से 100 लंपी संदिग्ध गोवंश का सैंपल भेजे गए हैं. पिछले साल 260 गोवंश में लंपी की पुष्टि हुई थी.


बरेली न्यूज़ डेस्क
 

Share this story