Samachar Nama
×

Bareli  मासिक पेंशन से जिले के डेढ़ लाख किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

दरभंगा : खेती-किसानी:इस बार जिले में 93 हजार हेक्टेयर में होगी धान की खेती, किसानों को मिल रहा बीज
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   प्रदेश सरकार द्वारा  हुई बजट की घोषणा में चीनी मिल विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं. इसमें जिले की सेमीखेड़ा चीनी मिल का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है. चीनी मिल का विस्तार 65 करोड़ रुपये से किया जाना है. पेराई क्षमता बढ़ाने के साथ ही किसानों को सहुलियत प्रदान की जानी है. विस्तार के लिए मिलने वाले बजट से नया ब्वायलर व टर्बाइन लगाया जाना प्रस्तावित है. वर्तमान में सेमीखेड़ा चीनी मिल की पेराई क्षमता प्रतिदिन की 2750 मीट्रिक टन की है. माना जा रहा है कि चीनी मिल का विस्तार होने के बाद से चीनी मिल की क्षमता प्रतिदिन तीन हजार मीट्रिक टन की हो जाएगी. वहीं, सेमीखेड़ा चीनी मिल का विस्तार होने से किसानों को काफी सहूलियत होगी. बहेड़ी समेत आसपास के किसान आसानी से यहां पर पेराई करा सकेंगे.

प्रदेश सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों में, जिनकी उम्र 60 वर्ष की हो चुकी है को तीन हजार रुपये प्रतिमाह मासिक पेंशन देने का ऐलान किया गया है. कृषि विभाग के मुताबिक जिले में कुल 5,25,109 किसान हैं, जो खेती करने वाले हैं. वहीं इनमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों की संख्या 4,88,249 है. विभाग के मुताबिक कुल किसानों में से लगभग डेढ़ लाख किसान ऐसे हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है. सरकार की ओर से विस्तृत निर्देश मिलने के बाद इन किसानों की सही संख्या की जानकारी मिल सकेगी. बजट में 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा पर किसानों ने खुशी जाहिर की है.
रामनगर, फरीदपुर व आंवला के किसानों को मिलेगी राहत
लगातार गिर रहे भूगर्भ जल स्तर को देखते हुए प्रदेश में चिन्हित किए गए डार्क जोन पर नये निजी नलकूप कनेक्शन पर रोक लगी थी. जिले में रामनगर ब्लॉक, आंवला व फरीदपुर के कुछ गांव डार्क जोन में थे. जहां पर नये निजी नलकूप लगाने की रोक थी. बजट में प्रदेश सरकार द्वारा डार्क जोन में नये निजी नलकूप कनेक्शन देने के प्रतिबंध को हटाने के प्रस्ताव से यहां के किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी. बता दें कि वर्ष 2020 में रामनगर में हुए प्री मानसून सर्वे में भूगर्भ जलस्तर 14.61 मीटर पाया गया था जो पोस्ट मानसून सर्वे में बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन और गिरकर 14.70 मीटर पर पहुंच गया.

बरेली न्यूज़ डेस्क

Share this story