Banswara के परतापुर में नेपाली कुक पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, रोटी को लेकर हुआ था विवाद

जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के परतापुर कस्बे में नेपाली रसोइये पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रोटी को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने होटल में काम करने वाले रसोइये से पहले मारपीट की और फिर देर रात वापस आकर गले में चाकू घोंपकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि नेपाली युवक प्रेम पिछले दो साल से परतापुर कस्बे में गढ़ी थाने से करीब एक किलोमीटर दूर एक होटल में रसोइये का काम कर रहा था। सोमवार सुबह जब होटल मालिक नरेश राठौड़ होटल पहुंचे तो प्रेम को खून से लथपथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रेम के गले, जबड़े और हाथ पर गंभीर चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
हमले की सूचना मिलने पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला खुद मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। गढ़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गढ़ी, अरथूना, सल्लोपाट, घाटोल, लोहारिया, सज्जनगढ़ व कलिंजरा थानों की संयुक्त टीम गठित की गई। मुखबिरों को सक्रिय कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद तीन आरोपियों अजय डोडियार, ऋत्विक निनामा व जुनैद (निवासी उदयपुर, वर्तमान निवासी मोरडी) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 1 जून की रात को वे रोटी खरीदने के लिए एक होटल पर गए थे, जहां उनका अपने रसोइए प्रेम से झगड़ा हो गया। पहले तो तीनों ने मिलकर रसोइए से मारपीट की और बाद में रात करीब 1 बजे वापस आकर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और भाग गए। फिलहाल घायल प्रेम का उदयपुर में उपचार चल रहा है।