Samachar Nama
×

Alwar नीमराना में छठ महोत्सव का आयोजन:जागरण में भजनों की दी प्रस्तुति
 

Alwar नीमराना में छठ महोत्सव का आयोजन:जागरण में भजनों की दी प्रस्तुति

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,   नीमराना कस्बे के ऐतिहासिक तालाब परिसर पर रविवार रात को पूर्वांचल विकास सेवा समिति के द्वारा छठ पूजा महोत्सव के तहत जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनी देवी हॉस्पिटल के डॉ. गजराज यादव और नव आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सतीश यादव रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मौत का कुआं में बाइक चलाने वाली महिला स्टंटमैन सानिया गुर्जर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमराना नगर पालिका चेयरमैन माया शिवचरण गुप्ता ने की। रविवार रात को माता के भजनों भोजपुरी कलाकार यूपी के प्रभात पांडे म्यूजिकल ग्रुप की ओर से माता के भजनों की प्रस्तुति दी गई।


अलवर न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story