
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, खैरथल के मातौर रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को संत रामपालजी महाराज के सत्संग का वीडियो दिखाया गया। जिसमें बताया कि कैसे परमेश्वर कबीर जी की सत्य भक्ति और भक्ति नियमों के बल पर दहेज प्रथा और नशा जैसी बुराइयों से समाज को मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कैसे सच्ची भक्ति करके और परमात्मा कबीर की पूजा करके सुखी और समृद्ध जीवन जिया जा सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त समाज के लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सत्संग का आयोजन बानसूर, बहरोड़, राजगढ़, गोविंदगढ़ में भी किया गया।
अलवर न्यूज़ डेस्क!!!