Samachar Nama
×

Alwar शौर्य जागरण यात्रा अलवर पहुंची, कंपनी बाग में धर्मसभा का आयोजन
 

Alwar शौर्य जागरण यात्रा अलवर पहुंची, कंपनी बाग में धर्मसभा का आयोजन

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,  विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से प्रदेशभर में निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा मंगलवार को टेल्को चौराहा पहुंची। यहां यात्रा का विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। बाद में यात्रा टेल्को चौराहा से कंपनी बाग पहुंची, जहां विहिप जिलाध्यक्ष दिलीप मोदी की अध्यक्षता में धर्मसभा आयोजित की गई।

इसमें संगठन के केन्द्रीय मंत्री अमरीश, संगठन मंत्री राधेश्याम, बृह्मपुरी महाराज, बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेमसिंह राजावत, विहिप के जिला संयोजक संजय पंडित, प्रदीप मारवाड़, गौरक्षा प्रमुख रामदयाल, जिला मंत्री सूबेसिंह, टोनू यादव, गौरव ठकराल, मनोज आदि पदाधिकारियों ने हिन्दू और सनातन संस्कृति पर बढ़ते हमले, धर्मांतरण, लव जिहाद व अन्य षड्यंत्रों को रोकने पर बल दिया। इस मौके पर बजरंग दल के पूरण गोपालिया, जुगल, अरविन्द, रवि गुप्ता, अनुज शर्मा, हिमांशु शर्मा, समुन्द्र सिंह, अभिषेक बजरंगी, प्रमोद, हेमन्त, तरुण, मातृशक्ति की गरिमा गोयल, दीपा शर्मा और सनोली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अलवर न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story