Samachar Nama
×

Alwar 65 बच्चों की आंखों व दांतों, स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी
 

Alwar 65 बच्चों की आंखों व दांतों, स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, लायंस क्लब अलवर मत्स्य की ओर से रविवार को अखैपुरा स्थित माधव सेवा समिति की ओर से संचालित केशव आदर्श अध्ययन संस्थान एवं संस्कार केन्द्र में स्वच्छ अलवर-स्वस्थ अलवर अभियान के तहत बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें 65 बच्चों की आंखों व दांतों की जांच की गई। संयोजक पूर्व अध्यक्ष सीपी गुप्ता एवं पूर्व सचिव मृदुल खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में बच्चों को हेल्थ एंड हाइजिन की जानकारी दी। मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया।

बच्चों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में पूर्व पीएमओ व नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. महेश जैन, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता अग्रवाल, नेत्ररोग टेक्नीशियन ललित मोहन शर्मा ने सेवाएं दी। शिविर में लायंस क्लब अलवर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन जैन, पूर्व जोन चेयरपर्सन लोकेश यादव, पूर्व अध्यक्ष गिरीश गुप्ता मौजूद थे।


अलवर न्यूज़ डेस्क!!!
 

Share this story